प्रदेश में हुई सड़कों की तबाही में नेशनल हाईवे अथॉरिटी का भी बहुत बड़ा हाथ -प्रतिभा सिंह

प्रदेश में हुई सड़कों की तबाही में नेशनल हाईवे अथॉरिटी का भी बहुत बड़ा हाथ -प्रतिभा सिंह

National Highway Authority

National Highway Authority

गोहर ।(सुभाग सचदेवा): National Highway Authority: बरसात  हर वर्ष होती है मगर इस बार बरसात बहुत लंबी चली दिसंबर जनवरी से लेकर बरसात शुरू हो गई है जो कंटिन्यू अभी तक चल रही है ।जमीन को जितने पानी की जरूरत थी जमीन ने अपना पानी ले लिया ।उसके बाद पानी को ओवरफ्लो हो रहा है जगह जगह से पानी का निकालना जिससे लोगों की जमीन ने घर सड़क रास्ते बस्तियां हर जगह से नुकसान है। मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने बताया सड़कों के नुकसान में बहुत बड़ा हाथ सड़कों किनारे पानी की सही ढंग की निकासी न होना ड्रेन न बना होना । नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाए गए फोरलेन का नुकसान में नेशनल हाईवे अथॉरिटी का बहुत बड़ा हाथ है सड़कों के लिए किए गए पहाड़ों की कटाई जो 90 डिग्री के ऊपर कटिंग की गई है वह सबसे बड़ा कारण बना है। अगर थोड़ी स्लांटिंग में कटिंग की गई होती तो शायद इतना नुकसान आज नेशनल हाईवे की फोर लाइन सड़कों को ना होता इतने भूस्खलन ना होते । कुछ नुकसान लोगों की अपनी गलतियों की वजह से भी हो रहा है जो लोग अवैध रूप से माइनिंग कर रहे हैं नदियों से खड्डों से रेत बजरा निकल रहे हैं उससे खड्डों ने अपना रुख बदल लिया है जो लोगों की घरों और बस्तियों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।  प्रतिभा सिंह ने बताया वह प्रदेश के नुकसान के लिए प्रधानमंत्री से निजी तौर पर मिलना चाहती थी मगर मणिपुर उनके ज्वलंत मुद्दे के कारण संसद में अपनी बात ना रख पाई। मगर उन्हें लिखित रूप से प्रधानमंत्री गृह मंत्री को भू-तल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को अपनी बात से अवगत कराया। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा प्रधानमंत्री जो प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं मगर उन्होंने हिमाचल प्रदेश की इतनी बड़ी त्रासदी में एक शब्द तक नहीं कहा यह प्रदेश की जनता का बहुत बड़ा अपमान है। उन्होंने भू-तल परिवहन प्रधानमंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा करते हुए कहा वह हिमाचल प्रदेश आए और उन्होंने अपनी अधिकारियों से प्रदेश की सड़कों के कोई नुकसान की जानकारी मांगी और उसके लिए जो भी संभव हो पाया मदद की और आश्वासन दिया कि हर संभव मदद करेंगे। उन्होने प्रदेश के अन्य तीन सांसदों पर भी उंगली उठाते हुए कहा प्रदेश के नुकसान सिर्फ कांग्रेस का नुकसान नहीं है प्रदेश में तीन भाजपा के सांसद हैं और 28 भाजपा के विधायक भी हैं उन्हें भी मिलजुल के इस तरह त्रासदी के समय में प्रदेश की भलाई के लिए काम करना चाहिए ना कि एक दूसरे पर उंगली उठानी चाहिए । उन्होंने नदियों व खड्डों में हो रहे अवैधा खनन को लेकर भी एक नीति बनाने की बात कही है ।आज उन्होंने नाचन विधानसभा क्षेत्र के छपराहन में प्रदेश सरकार की तरफ से लोगों को राहत राशि बांटी वहीं पर नाचन की अधोसंरचना के लिए एक मुक्त सांसद निधि से 25 लख रुपए देने की घोषणा की।

यह पढ़ें:

हिमाचल के लिए 6000 घरों की मंज़ूरी आपदा पीड़ितों के लिए केंद्र का मरहम: अनुराग ठाकुर

गिरती इमारतें, चीखते लोग... कुल्लू का यह खौफनाक मंजर दिल दहला रहा, हे भगवान! हिमाचल पर रहम करो

हिमाचल: भारी बारिश के बाद भूस्खलन से 12 की मौत, शिमला समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट