फिर दिखा रहस्यमय खंभा, शीशे जैसा चमकने वाला मोनोलिथ से दुनियाभर में हड़कंप, अब लास वेगास में आया नजर
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

फिर दिखा रहस्यमय खंभा, शीशे जैसा चमकने वाला मोनोलिथ से दुनियाभर में हड़कंप, अब लास वेगास में आया नजर

Monolith In Las Vegas

Monolith In Las Vegas

नई दिल्ली। Monolith In Las Vegas: अमेरिका के लास वेगस के नजदीक नेवादा के डेजर्ट में एक बहुत ही बड़ा मोनोलिथ पाया गया है। लास वेगस मेट्रोपॉलिटन पुलिस डिपार्टमेंट ने इस मोनोलिथ की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। खोज के साथ ही मोनोलिथ क्या होते हैं, इसके बारे में भी लोगों की खोजबीन शुरू हो गई है। अगर आप भी मोनोलिथ शब्द से अंजान हैं, तो आज हम इसी के बारे में जानने वाले हैं। 

क्या है मोनोलिथ?

मोनोलिथ पत्थर या धातु का बना एक खंभा होता है, जिन्हें रहस्यमयी खंभा भी कहा जाता है, लेकिन इन्हें कौन स्थापित करता है, इससे जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है। अब तक दुनियाभर में 245 से भी ज्यादा मोनोलिथ पाए गए हैं, लेकिन अजीब बात ये है कि इनमें से ज्यादातर मोनोलिथ जैसे अचानक नजर आए थे, वैसे ही गायब भी हो गए।

कोरोना के दौरान ऊटा में नजर आया था पहला मोनोलिथ

साल 2020 कोरोना के दौरान अमेरिका के ऊटा शहर में हार्न शीप की गिनती करने गई टीम को मोनोलिथ नजर आया था। इसके बाद नवंबर में रोमानिया में एक मोनोलिथ के बारे में बताया गया, जो ठीक चार दिन बाद गायब भी हो गया था। उससे भी अजीब रहा कि जिस दिन रोमानिया से मोनोलिथ गायब हुआ था उसी दिन कैलिफोर्निया में मोनोलिथ पाया गया था। जो वाकई हैरान कर देने वाला था। एक रिपोर्ट की मानें तो साल 2020 में कुल 87 जगहों पर मोनोलिथ मिले थे। 

मोनोलिथ को लेकर अलग-अलग तरह की थ्योरी

एलियन से जुड़ा कनेक्शन

मोनोलिथ के अचानक से नजर आने और गायब हो जाने के चलते लोग इनका कनेक्शन एलियन से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का मानना है कि ये एलियन्स के कम्युनिकेशन का कोई जरिया हो सकता है।

प्रैंक

वहीं कुछ लोग इसे एक तरह का प्रैंक मान रहे हैं। जिसका किसी एलियन से कोई कनेक्शन नहीं।  

आर्ट वर्क 

कुछ लोग इसे एक तरह का आर्ट वर्क भी कह रहे हैं, जो किसी आर्ट ग्रूप द्वारा निर्मित किए जा रहे हैं।