Musical Instrument Seized: सेक्टर 7 में काकुना क्लब के किए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जब्त

Musical Instrument Seized: सेक्टर 7 में काकुना क्लब के किए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जब्त

Musical Instrument Seized

Musical Instrument Seized: सेक्टर 7 में काकुना क्लब के किए म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जब्त

चंडीगढ़, 13 अगस्त (साजन शर्मा): Musical Instrument Seized: एसडीएम ईस्ट नितीश सिंगला द्वारा सीआरपीसी(crpc) की धारा 139 के तहत गठित समिति ने ऊंची  आवाज में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट(musical instrument) बजाने को लेकर सेक्टर 7 के काकुना क्लब में संगीत उपकरणों को जब्त कर लिया। टीम इस इलाके में फील्ड निरीक्षण करने पहुंची थी। सेक्टर 7 के निवासियों ने तेज संगीत की आवाज के कारण आसपास के क्षेत्रों में लोगों को असुविधा व अशांति की शिकायत दी थी।

निवासियों द्वारा दी गई शिकायत व पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय(high Court) के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आधार पर एसडीएम (पूर्व) ने इन तीन नाइट क्लबों जैसे वॉल्ट, ग्राफो और काकुना को ऊंची आवाज में संगीत बजाने से रोकने के निर्देश दिए थे। यह आवाज इतनी तेज बताई गई थी जो निवासियों को शारीरिक परेशानी का कारण बन रही थी।

जांच के लिए ईस्ट तहसीलदार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(pollution control board) के वैज्ञानिक और एसएचओ (पुलिस स्टेशन-26) की एक समिति गठित की गई थी जो

उस क्षेत्र के क्लबों, रेस्तरां व बारों में ध्वनि प्रदूषण पर नजर रखे थी। समिति प्रतिदिन सायं 6.00 बजे से रात 12.00 बजे तक कार्य करती थी और पीडि़त व्यक्ति अपनी शिकायतों के तत्काल निवारण के लिए समिति के सदस्यों से सीधे अपने मोबाइल फोन पर संपर्क कर सकते थे।

समिति आगे भी निवासियों की शिकायतों को दूर करने के लिए कार्यशील रहेगी और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करेगी।