पानीपत में नगर निगम की अवैध होर्डिंग पर बड़ी कार्रवाई, 25 बड़े होर्डिंग उतारे 45 को दिए नोटिस

पानीपत में नगर निगम की अवैध होर्डिंग पर बड़ी कार्रवाई, 25 बड़े होर्डिंग उतारे 45 को दिए नोटिस

Action against Illegal Hoardings

Action against Illegal hoardings

पानीपत। Action against Illegal Hoardings: शहर में अवैध होर्डिंग लगाने वालों पर नगर निगम लगातार पिछले कई दिनों से कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को भी निगम ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर 25 मित्तल मेगा माल, जीटी रोड नांगल खेड़ी के पास और सनौली रोड पर लगे 25 अवैध होर्डिंग्स उतरवाए। अभी निगम ने एक माह में 45 लोगों को नोटिस दिए हैं। इसके साथ ही 70 के करीबन छोटे फ्लेक्स उतरवाये गए हैं।

बता दें कि शहर में अवैध होर्डिंग लगाकर सुंदरता बिगाड़ी जा रही थी। शहर में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां कंपनी या एजुकेशन, व्यवसायिक, राजनीतिक कार्यक्रमों से जुड़े बैनर, पोस्टर या होर्डिंग्स न लगे हों। शहर के प्रमुख चौक एवं डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइट के खंभों में विज्ञापन वाले अवैध होर्डिंग्स लटके हुए हैं। इससे सड़क हादसे होने का खतरा भी बना रहता है।

एफआईआर दर्ज करवाने का प्रावधान

नगर निगम ऐसा करने वालों को नोटिस के साथ एफआईआर दर्ज करवाने का भी प्रावधान है। जगह-जगह राजनीति दलों के कार्यालयों ने अपने पोस्टर व होर्डिंग्स लगवा रखे हैं, जो अभी तक नहीं उतर सके। इससे नगर निगम को हर वर्ष लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है, क्योंकि पालिका ने शहर में होर्डिंग और फ्लैक्स आदि लगाने के लिए स्थान तय किया हुआ है। यहां पर होर्डिंग्स और फ्लैक्स लगाने पर पालिका को राजस्व का फायदा होगा।

नोटिस के बाद होगी सीधी

पानीपत नगर निगम एक्सईएन राहुल पुनिया ने बताया कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों सहित आटो डील और बिल्डिंग कंसल्टेंट से जुड़े हुए लोग अपने होर्डिंग्स और फ्लैक्स को डिवाइडरों के बीच लगे खंभों और मुख्य चौराहों पर लगवा रखे हैं, इससे जहां शहर की सुंदरता खराब हो रही है। शहर में किसी भी तरह के अवैध होर्डिंग्स नहीं लगाने दिए जाएंगे। होर्डिंग हटाए जा रहे है और साथ ही नोटिस भी दिए जा रहे। अगर फिर भी नहीं मानते है तो सीधी कार्रवाई की जाएगी।

यह पढ़ें:

Haryana : अतिरिक्त मुख्य सचिव ने फतेहाबाद में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की, आगजनी की घटनाओं पर पूर्णतया अंकुश लगाने के दिए निर्देश

Haryana : अंबाला के इंडस्ट्रियल एरिया को बाढ़ से बचाने के लिए टांगरी नदी का तटबंध ऊंचा होगा : अनिल विज

हरियाणा में सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों पर लगाया तगड़ा जुर्माना, अब पछता रहें अपनी करनी पर