Mundi, the murderer of Moosewala now on the target of Punjab Police, see how many arrested

पंजाब पुलिस के टारगेट पर अब मूसेवाला का कातिल मुंडी, देखें कितने हुए गिरफ्तार

Mundi, the murderer of Moosewala now on the target of Punjab Police, see how many arrested

Mundi, the murderer of Moosewala now on the target of Punjab Police, see how many arrested

चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब और दिल्ली पुलिस ने शार्पशूटर दीपक मुंडी की तलाश शुरू कर दी है। मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 3 शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कशिश उर्फ कुलदीप को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। शार्पशूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू कुस्सा का कल पंजाब पुलिस ने अमृतसर में एनकाउंटर कर दिया। अब छठवां शार्पशूटर दीपक मुंडी ही बचा हुआ है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मानसा के जवाहरके में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर कत्ल किया गया था। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी।

मूसेवाला के कत्ल में बोलेरो और कोरोला मॉड्यूल का इस्तेमाल हुआ। दीपक मुंडी बोलेरो मॉड्यूल का हिस्सा था। जिसे हरियाणा का शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी लीड कर रहा था। अंकित सेरसा और कशिश भी इनके साथ था। मूसेवाला के कत्ल के बाद यह चारों भागकर गुजरात गए थे। वहां जब फौजी बिना मुंह ढके घूमने लगा तो अंकित सेरसा और मुंडी दूसरी जगह भाग निकले। इसके बाद सेरसा दिल्ली के कश्मीरी गेट से गिरफ्तार हो गया। हालांकि तब तक मुंडी उसे भी छोडक़र जा चुका था।

पंजाब पुलिस ने कल रूपा और मन्नू का एनकाउंटर किया। यह दोनों कोरोला मॉड्यूल का हिस्सा थे। पुलिस को उम्मीद थी कि दीपक मुंडी भी इनके साथ होगा। हालांकि एनकाउंटर के बाद मन्नू और रूपा ही अंदर मरे मिले। मुंडी अभी तक फरार है। पुलिस अब मुंडी की सरगर्मी से तलाश कर रही है ताकि मूसेवाला को गोलियां मारने वाले सभी 6 आरोपियों पर एक्शन हो सके।