मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 14 रनों से हराया, कैमरून ग्रीन ने बल्ले के बाद गेंद से भी किया कमाल

मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 14 रनों से हराया, कैमरून ग्रीन ने बल्ले के बाद गेंद से भी किया कमाल

SRH vs MI Match Highlights

SRH vs MI Match Highlights

नई दिल्ली। SRH vs MI Match Highlights: मंगलवार की रात आईपीएल 2023 में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके घर में घुसकर 14 रनों से हार का स्वाद चखाया। इस सीजन पहली बार रोहित की पलटन फुल फॉर्म में नजर आई। कैमरून ग्रीन ने बल्ले से धमाल मचाया, तो अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूटी।

ग्रीन ने खेली आतिशी पारी (Green played a fiery innings)

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने ग्रीन द्वारा खेली 40 गेंदों में 60 रनों की तूफानी पारी के दम स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 192 रन लगाए। टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 72 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए।

हालांकि, इसके बाद हेनरिक क्लासन ने 16 गेंदों में 26 रनों की तूफानी पारी खेली और ऑरेंज आर्मी की मैच में वापसी कराई। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने आखिरी ओवरों में बेहतरीन बैटिंग की और मैच को बेहद रोमांचक बना दिया, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी धारदार गेंदबाजी से हैदराबाद के अरमानों पर पानी फेर दिया।

अर्जुन का ओवर बना टर्निंग पॉइंट (Arjun's over became the turning point)

आखिरी ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी। क्रीज पर खड़े थे सेट बल्लेबाज अब्दुल समद और उनका साथ निभा रहे थे भुवनेश्वर कुमार। अर्जुन ने ओवर की पहली गेंद को कोई रन नहीं दिया, तो दूसरी बॉल पर दो चुराने के चक्कर में समद रनआउट हो गए।

प्रेशर के बावजूद अच्छी गेंदबाजी कर रहे अर्जुन ने ओवर की तीसरी बॉल वाइड फेंकी। चौथी गेंद पर अर्जुन ने एक रन दिया, तो पांचवीं बॉल पर उन्होंने भुवनेश्वर को रोहित के हाथों कैच कराकर मुंबई की तीसरी जीत पर मुहर लगा दी। अर्जुन ने लास्ट ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च किए और मुंबई के लिए इस मैच में सुपरस्टार बनकर उभरे।

यह पढ़ें:

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली से हुई भारी चूक, मिली है यह सजा

रोहित शर्मा के नाम हुआ यह नायाब रिकॉर्ड, एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बने खिलाड़ी

Babar Azam ने की एमएस Dhoni के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, PAK कप्तान अब वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से बस 1 कदम दूर