गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मेरठ का मुबारकपुर, मामूली विवाद में आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मेरठ का मुबारकपुर, मामूली विवाद में आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

Rapid Firing In Mawana In Meerut

Rapid Firing In Mawana In Meerut

मेरठ/मवाना। Rapid Firing In Mawana In Meerut: मवाना के मुबारिकपुर गांव में सोमवार शाम दुस्साहसिक वारदात अंजाम दी गई। रास्ते से वाहन हटाने को लेकर दोपहर में हुए विवाद का बदला लेने के लिए हथियारबंद 15-20 आरोपियों ने शाम के समय दूसरे पक्ष के मकान पर हमला कर दिया। इस दौरान 20 से ज्यादा राउंड गोलीबारी की गई। हमले की 16 सेकेंड की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें नकाबपोश हमलावर हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं। मुबारिकपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह ने मोदीनगर से एक भैंस मंगवाई थी। सोमवार दोपहर उनका भांजा पिकअप में भैंस लेकर प्रदीप के घर पहुंच गया।

रास्ते पर पिकअप लगाकर भैंस उतारी जा रही थी। इस दौरान गांव निवासी आकाश, प्रिंस और कार्तिक बाइक से निकल रहे थे। पिकअप देख उन्होंने रास्ता खाली करने को कहा। प्रदीप ने बताया कि 10 मिनट में रास्ता खाली हो जाएगा। इस बात को लेकर कहासुनी हो गई और तीनों युवकों ने भुगतने की धमकी दी। आरोप है कि इन्हीं युवकों ने अपने कई साथियों के साथ शाम करीब पांच बजे प्रदीप कुमार सिंह के घर पर हमला कर दिया। मुंह पर कपड़ा बांधे और हाथों में पिस्टल लेकर आरोपियों ने प्रदीप के घर पर ताबड़तोड़प फायरिंग शुरू कर दी। इससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। प्रदीप और परिवार के लोगों ने बच्चों को घर के अंदर बंद किया। दूसरी ओर, परिवार के एक व्यक्ति ने आरोपियों की छत से वीडियो बनानी शुरू कर दी। आरोपियों ने दरवाजे के अंदर घुसकर भी गोलीबारी की, लेकिन शुक्र रहा कि किसी को गोली नहीं लगी। सीओ और मवाना थाना पुलिस दौड़ी फायरिंग की जानकारी और वीडियो वायरल होने के बाद सीओ मवाना अभिषेक पटेल मवाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर छानबीन की गई और पांच खोखे बरामद किए गए। कुछ कारतूस भी पड़े मिले। प्रदीप की तहरीर पर पुलिस ने आकाश, प्रिंस और कार्तिक को नामजद करते हुए 12 से अधिक के खिलाफ कातिलाना हमले समेत बाकी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 16 सेकेंड की वीडियो में 10 राउंड गोलियां चलती दिखीं पुलिस को 16 सेकेंड की एक वीडियो दी गई है। इस वीडियो में 10 राउंड गोलियां चलती दिख रही हैं। इसी वीडियो में दिख रहा है कि प्रदीप अकेले हमलावरों पर टूट पड़ा और ईंट लेकर इनके पीछे भागा। ------------------------------------- मुबारिकपुर में फायरिंग की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में चार टीम लगाई गई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी