Mother-son died in a road accident

दर्दनाक हादसा: अमृतसर से मत्था टेक कर आ रहे चंडीगढ़ के मां-बेटे की सडक़ हादसे में मौत

Mother-son died in a road accident

Mother-son died in a road accident

Mother-son died in a road accident- सेक्टर-38 चंडीगढ़ के रहने वाले एक युवक अपनी मां के साथ अमृतसर से माथा टेक कर घर वापस लौट रहे की दर्दनाक सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसा पंजाब के नवांशहर जिले के कस्बा जाडला के पास चंडीगढ़-जालंधर मुख्य मार्ग पर हुआ। जहां एक कार व मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर 38 सी निवासी रविंदर पाल सिंह अपने परिवार के साथ अमृतसर से माथा टेक कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी क्रेटा कार की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोटरसाइकिल सवार गलत दिशा में जा रहा था और इसी के चलते टक्कर हुई। इस हादसे में कार में सवार रविंदर पाल सिंह व उनकी माता हरमहिंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा मोटर साइकिल पर सवार दोनों प्रवासी मजदूरों की भी मौत हो गई।

कार सवार रविंदर पाल सिंह की पत्नी इंद्रप्रीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा गांव नाईमजारा के पास हुआ है।  जांच अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में मोटरसाइकिल सवार की गलती लग रही है। जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोटर साइकिल सवार प्रवासी मजदूर हैं और इनके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है कि वे कहां के रहने वाले हैं।

तरनतारन में बाइकों की टक्कर में दो की मौत

तरनतारन में सडक़ हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। थाना झब्बाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीती रात कुलदीप सिंह निवासी फतेहपुर अपनी बाइक पर झब्बाल से भिखीविंड की तरफ जा रहा था। आगे से बाइक पर प्रदीप सिंह उर्फ दीपू निवासी गोसाबाद अपने दोस्त हरजीत सिंह के साथ झब्बाल की तरफ आ रहा था। गांव छिछरेवाल नजदीक पहुंचने पर दोनों बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में कुलदीप सिंह और प्रदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हरजीत सिंह का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी केवल सिंह का कहना है कि शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।