More than 45 names from Telangana approved in BJP Central Election Committee meeting

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तेलंगाना के 45 से ज्यादा नामों पर लगी मुहर, सूची गुरुवार को जारी होने के आसार

More than 45 names from Telangana approved in BJP Central Election Committee meeting

More than 45 names from Telangana approved in BJP Central Election Committee meeting

More than 45 names from Telangana approved in BJP Central Election Committee meeting- नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में बुधवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तेलंगाना की बची हुई सभी 66 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों की मानें, तो चुनाव समिति ने 45 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है, जिसकी घोषणा पार्टी गुरुवार को कर सकती है।

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, भाजपा तेलंगाना में अपने सहयोगी पवन कल्‍याण की जनसेना पार्टी को 8 से 10 विधानसभा की सीटें दे सकती है। भाजपा मुख्यालय में राजस्थान उम्मीदवारों को लेकर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के समापन के बाद तेलंगाना उम्मीदवारों के चयन के लिए अलग से समिति की बैठक हुई। तेलंगाना के लिए हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, ओम माथुर और सत्यनारायण जटिया सहित केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल अन्य नेता भी मौजूद रहे।

बैठक में तेलंगाना के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, राज्य प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष जी.किशन रेड्डी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव बी.संजय कुमार और भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.लक्ष्मण सहित तेलंगाना कोर कमेटी के अन्य नेता भी शामिल हुए।

भाजपा तेलंगाना के लिए अब तक दो सूची में कुल मिलाकर 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। पार्टी को अभी राज्य की और 66 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी है। भाजपा इन 66 सीटों में से अपने सहयोगी पवन कल्‍याण की जनसेना पार्टी को 8 से 10 विधानसभा की सीटें दे सकती है।