AIIMS में निकली 150 से ज्यादा भर्ती, जाने इस से जुड़ी पूरी जानकारी

AIIMS में निकली 150 से ज्यादा भर्ती, जाने इस से जुड़ी पूरी जानकारी

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) पटना में सीनियर रेजिडेंट

 

aiims cre: एम्स में सरकारी नौकरी पाना हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है। अगर आप भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में जॉब करना चाहते हैं, तो आपके लिए नई वैकेंसी निकली है। एम्स पटना ने सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की भर्ती निकाली है। यह पद नॉन एकेडमिक होंगे। इस भर्ती के लिए 10 जुलाई से आवेदन चल रहे हैं, जिसमें अभ्यर्थी आखिरी तारीख 30 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट api.aiimspatna.edu.in पर उपलब्ध फॉर्म लिंक बंद हो जाएगा। एम्स में नौकरी कैसे मिलेगी? सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को एम्स में कितनी सैलरी मिलेगी? सैलरी कितनी मिलेगी?

 

150 पदों पर निकली भर्ती

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) पटना में सीनियर रेजिडेंट की यह रिक्तियां एनॉटमी, बायोकेमिस्ट्री, सीएफएम, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, ईएनटी, फार्माकोलॉजी, रेडियो डायग्नोस्टिक समेत कुल 63 डिपार्टमेंट के लिए हैं।

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

एम्स सीनियर रेजिडेंट के पद पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों का संबंधित डिपार्टमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन एमडी/एमएस/डीएनबी/डीएम/एम.सीएच या समकक्ष योग्यता मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया /एनएमएसी/एनबीई से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। क्लिनिकल हेमेटोलॉजी, जनरल मेडिसिन में एमडी और बाल रोग में एमडी वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं। सभी पीजी स्टूडेंट्स जो फाइनल परीक्षाएं जुलाई 2025 में दे रहे हैं, वो भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि उन्हें इस भर्ती का परिणाम घोषित होने से पहले अपना पासिंग सर्टिफिकेट देना होगा। इसके अलावा अधिकतम उम्र 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना आवेदन की लास्ट डेट के मुताबिक की जाएगी। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

क्या होगी सैलरी?

चयनित अभ्यर्थियों को 67,700/- रुपये लेवल-11 के मुताबिक प्रति माह सैलरी मिलेगी। इसके अलावा आपको अन्य वेतन भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी। चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले लिखित परीक्षा में MCQ बेस्ड 100 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं आवेदन करने में शुल्क सामान्य/ओबीसी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को 1500/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1200/- रुपये का भुगतान करना होगा।

कैसे करें अप्लाई?

  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट . www.aiimspatna.edu.in पर जाना होगा।
  • फॉर्म भरने से पहले आप वैलिड ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सिग्नेचर, आधार कार्ड, ऑनलाइन आवेदन शुल्क ये सभी होना चाहिए।
  • यहां आवेदन करने के लिए भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी डिटेल्स फटाफट भर दें।
  • सभी दस्तावेज सही साइज में अपलोड करने के बाद फीस सब्मिट कर दें।
  • फॉर्म को फाइनली सब्मिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें।