Monsoon brings havoc in Himachal Pradesh: Heavy damage caused in last 72 hours, cloud burst due to heavy rains in Rampur, Chandigarh-Manali highway also closed; Flood alert in these districts
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

हिमाचल प्रदेश में मानसून तबाही लेकर आया: पिछले 72 घंटों में काफी नुकसान पहुंचा, रामपुर में भारी बारिश से बादल फटा, चंडीगढ़-मनाली हाईवे भी किया गया बंद; इन जिलों में बाढ़ का अलर्ट

Monsoon brings havoc in Himachal Pradesh: Heavy damage caused in last 72 hours, cloud burst due to heavy rains in Rampur, Chandigarh-Manali highway also closed; Flood alert in these districts

Monsoon brings havoc in Himachal Pradesh: Heavy damage caused in last 72 hours, cloud burst due to h

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मानसून ने पिछले 72 घंटों में काफी नुकसान पहुंचाया है। मानसून की पहली बारिश में नदियां और नाले उफान पर हैं। रामपुर में तो भारी बारिश से बादल भी फटे हैं। जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है।

चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद होने से आम लोगों को गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी है। वहीं दो लोगों की मौत की सूचना सामने आई है। प्रदेश में ओरेंज व येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। कई इलाकों में बाढ़ का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। 

दूसरे दिन भी जारी है तबाही का क्रम

दूसरे दिन भी भारी तबाही का क्रम जारी रहा। दो व्यक्तियों की मौत हो गई। साथ ही करोड़ों का नुकसान भी सामने आया है। भारी वर्षा व भूस्खलन के कारण सात मकानों, चार गोशालाओं, 11 वाहनों को नुकसान हुआ है। जबकि पांच बकरियों का भी नुकसान हुआ है।

जिला शिमला के डोडरा क्वार के जिस्कून में ट्रेकर पर चट्टान गिरने के कारण बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि सोलन जिला के अर्की के काठपोल में बादल फटा जिसके कारण 35 बकरियां बह गई जिनमें से पांच की मौत हुई है।

आज बाढ़ आने की दी गई चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार छह जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सिरमौर व मंडी में आज भी भारी वर्षा के कारण बाढ़ आने की चेतावनी जारी है। ऐसे में लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। नदियों और नालों के आसपास न जाएं और घरों से बाहर निकलते समय पूरा ध्यान रखें।

सोलन में भी भारी वर्षा के कारण कोटी धर्मपुर व कैथलीघाट के नजदीक भूस्खलन होने से ट्रैक पर मलबा आ गया। सुबह चलने वाली रेलगाड़ी भी शिमला के नजदीक कैथलीघाट में फंस गई। रेलगाड़ी में बैठी सवारियों को बस से आगे भेजा गया।

सभी को दिए गए निर्देश

सभी विभागों एडीआरएफ और एसडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है। जान माल का नुकसान न हो इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। किसी भी तरह की आपदा आने पर तुरंत एक्शन में आने और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

पहली बारिश ने 15 करोड़ से अधिक का नुकसान किया है हालांकि इस नुकसान के और बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक प्रदेश के दा जिलों किन्नौर व लाहुल स्पीति को छोड़ आंधी व भारी वर्षा का आरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।