"लेकिन आप पूरी टीम नहीं ..." मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम से साथ हुई अहम बातचीत का किया खुलासा

"लेकिन आप पूरी टीम नहीं ..." मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम से साथ हुई अहम बातचीत का किया खुलासा

Mohammad Hafeez on Babar Azam

Mohammad Hafeez on Babar Azam

Mohammad Hafeez on Babar Azam: वर्ल्ड कप 2023 के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव और उथल-पुथल जारी है. हर दिन पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल होते रहती है. इस वक्त पड़ोसी मुल्क में पाकिस्तान क्रिकेट लीग का खेली जा रही है. इसी लीग के बीच कुछ समय पहले पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर के पद से हटे मोहम्मद हफीज ने बाबर आजम को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हफीज ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को टी20 फॉर्मेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए मनाने में 2 महीने लगे.

2 महीने में माने बाबर आजम

पाकिस्तान के चर्चित स्पोर्ट्स शो द पवेलियन में पाकिस्तान टीम के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने कहा कि ‘मुझे बाबर आजम को टी20 फॉर्मेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए मनाने में 2 महीने का समय लगा. मैंने बाबर को कहा कि आपको यह पाकिस्तान टीम के लिए करना पड़ेगा और आप ऐसा करने वाले मुल्क के पहले खिलाड़ी नहीं होंगे. आप एक शानदार खिलाड़ी हैं ऐसे में आपकी जिम्मेदारी है कि आप टीम को ऊपर लेकर आए.’

आप पूरी टीम नहीं हैं

मोहम्मद हफीज ने इस शो में आगे कहा कि ‘आप और रिजवान एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन सिर्फ आप दोनों पूरी टीम नहीं हैं और न बन सकते हैं. हमें टीम बनानी है इसलिए मैं आपको नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहता हूं. आप वनडे फॉर्मेट में पिछले 6 साल से नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसे में आपको इस पोजिशन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. आप तकनीकि रूप से काफी सक्षम हैं.’

हफीज ने बाबर पर लगाए हैं गंभीर आरोप

इस मामले के अलावा मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और पूर्व कोचिंग स्टाफ पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बाबर आजम और पूर्व कोच ने फिटनेस ट्रेनिंग को रोक दिया था और कहा था कि अभी हमारी प्राथमिकता फिटनेस नहीं है और आपको इन खिलाड़ियों की फिटनेस चेक नहीं करनी है. इन्हें क्रिकेट खेलने दे जैसा ये खेलना चाहते हैं. हालांकि हफीज के इन खुलासों पर बाबर आजम की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

यह पढ़ें:

"अब तो मार ही नहीं रहे हैं...",बैजबॉल की हवा निकलता देख जसप्रीत बुमराह ने ऐसे मारा तंज

सरफराज खान ने स्पिन पर कैसे महारत हासिल की? नेट्स पर रोजाना 500 गेंदें खेली और 1600 किमी की कार यात्रा

राजकोट टेस्ट में शतक लगाकर रवींद्र जडेजा ने की पूर्व दिग्गज कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन की बराबरी