आईएसबीटी सेक्टर-43 पर बम की सूचना पर मॉक ड्रिल: बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप
Mock drill on bomb threat at ISBT Sector-43: Bomb threat creates panic
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शहर की सुरक्षा तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को चंडीगढ़ पुलिस ने आईएसबीटी सेक्टर 43 पर एक व्यापक मॉक ड्रिल आयोजित की। ड्रिल के दौरान बस स्टैंड में बम होने की सूचना मिलते ही कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सुरक्षा के मद्देनज़र आईएसबीटी सेक्टर-43 को पूरी तरह घेराबंदी कर खाली कराया गया। ऑपरेशन सेल के कमांडोज़ ने यात्रियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया। इसके बाद ऑपरेशन सेल की हाउस इंटरवेंशन टीम (HIT), बम डिटेक्शन स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान बस स्टैंड परिसर से एक डमी बम बरामद किया गया, जिसे समय रहते चिन्हित कर सुरक्षित तरीके से हैंडल किया गया।
सभी आपात सेवाओं की त्वरित मौजूदगी
इस मॉक ड्रिल में चंडीगढ़ प्रशासन की सभी आपात सेवाओं ने सक्रिय भागीदारी की। मौके पर क्विक रिएक्शन टीमें (QRT), पीसीआर वाहन, डायल-112, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 16 से एंबुलेंस, पुलिस अस्पताल सेक्टर-26 की एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड वाहन, सिविल डिफेंस टीम, मोबाइल फॉरेंसिक टीम, जिला अपराध शाखा, क्राइम ब्रांच तथा थाना सेक्टर 36 की पुलिस टीमें तत्काल पहुंचीं।
सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया इस अभ्यास की सबसे अहम विशेषता रही।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में हुआ अभ्यास
यह मॉक ड्रिल गीतांजलि खंडेलवाल, एसपी/ऑपरेशंस के निर्देशन और विकास श्योकंद, डीएसपी/ऑपरेशंस की निगरानी में आयोजित की गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी वास्तविक आपात स्थिति में त्वरित, संगठित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है। आने वाले दिनों में सुरक्षा इंतजामों को और सख्त किया जाएगा तथा इस तरह की मॉक ड्रिल नियमित रूप से जारी रहेंगी।
पुलिस लाइंस में डमी बम किया गया निष्क्रिय
बरामद डमी बम को सैंड बैग ट्रक के माध्यम से पुलिस लाइंस सेक्टर 26 के खुले मैदान में ले जाया गया, जहां पायलट और एस्कॉर्ट पीसीआर वाहनों की निगरानी में उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया गया। इसके बाद आईएसबीटी सेक्टर-43 की दोबारा गहन तलाशी ली गई, जिसमें कोई अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पहले भी मिल चुकी हैं बम से उड़ाने की धमकियां
गौरतलब है कि बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर स्थित सेक्टर 43 सिविल कोर्ट को हाल के दिनों में दो बार बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। पहले सरकारी जिला अदालत की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर ड्रोन के जरिए विस्फोट की धमकी दी गई थी, जबकि बीते सोमवार को भी ई-मेल के माध्यम से धमकाया गया। लगातार मिल रही इन धमकियों के चलते सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी और जांच बढ़ा दी गई है।