Shrikant Tyagi Case: हरिद्वार और ऋषिकेश में मिली श्रीकांत त्‍यागी की मोबाइल लोकेशन, पुलिस अलर्ट

Shrikant Tyagi Case: हरिद्वार और ऋषिकेश में मिली श्रीकांत त्‍यागी की मोबाइल लोकेशन, पुलिस अलर्ट

Shrikant Tyagi Case: हरिद्वार और ऋषिकेश में मिली श्रीकांत त्‍यागी की मोबाइल लोकेशन

Shrikant Tyagi Case: हरिद्वार और ऋषिकेश में मिली श्रीकांत त्‍यागी की मोबाइल लोकेशन, पुलिस अलर्ट

Shrikant Tyagi Case: नोएडा के ओमेक्स ग्रेंड सोसायटी में महिला के साथ अभद्रता के मामले में फरार श्रीकांत त्यागी की लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच मिली है. जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है. वहीं पुलिस ने उन पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है. बता दें कि इस दौरान करीब 10 बार उसका मोबाइल फोन ऑन और ऑफ भी हुआ है. साथ ही हरिद्वार के एक सीसीटीवी में श्रीकांत त्यागी कैद भी हुआ है. पुलिस की 10 टीमें श्रीकांत को ढूंढ रही हैं.

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ओमेक्स ग्रेंड सोसायटी की एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था करीब दो मिनट के वीडियो में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए दिख रहा है. श्रीकांत त्यागी की प्रॉपर्टी पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. आज जीएसटी की टीम श्रीकांत त्यागी के सेक्टर 82 भंगेल के धर्म कांटे पर पहुंची और वहां पर काम कर रहे लोगों से पूछताछ की. श्रीकांत त्यागी के किराएदार सिराजुद्दीन ने बताया कि यह सारी प्रॉपर्टी श्रीकांत त्यागी की है और यहां पर भंगेल में उसकी कई दुकानें हैं, जिससे उसको मोटा किराया आता है. सिराजुद्दीन ने बताया कि जीएसटी की टीम ने सिराजुद्दीन से भी पूछताछ की.

Shrikant Tyagi Case: पॉइंट में समझे शुरुआत से अब तक का पूरा मामला

  1. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ओमेक्स ग्रेंड सोसायटी की एक महिला के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था. दो मिनट के वीडियो में बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी एक महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए दिख रहा था.
  2. पूरा विवाद पौधे लगाने को लेकर शुरू हुआ था. दरअसल महिलाओं ने बीजेपी नेता पर पौधे लगाकर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया तो श्रीकांत ने महिला से अभद्रता करते हुए गालियां देकर धमका दिया. जिसके बाद महिला ने श्रीकांत के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करा दिया.
  3. आरोप है रविवार को श्रीकांत त्यागी ने सोसायटी में गुंडे भेजकर वहां लोगों को डराने की कोशिश की. गुंडो ने सोसायटी में जमकर हंगामा मचाया और पथराव किया.
  4. घटना के बाद मामला काफी बढ़ गया. मौके पर पुलिस और बीजेपी सांसद महेश शर्मा भी पहुंच गए. इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई. सांसद महेश शर्मा ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी सस्पेंड हों, मैं सीएम योगी से शिकायत करूंगा.
  5. नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए फेस टू प्रभारी सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया और उनकी जगह परमहंस तिवारी को नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही सोसायटी की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
  6. श्रीकांत त्यागी पर कार्रवाई करने के लिए सोमवार की नौ बजे पुलिस और प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर सोसाइटी पहुंची और त्यागी के ग्राउंड फ्लोर वाले अपार्टमेंट के बाहर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. वहीं वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाते हुए योगी जिंदाबाद के नारे लगाए.
  7. श्रीकांत त्यागी को खोजने के लिए 10 टीम ताबड़तोड़ दबिश डाल रही है, वहीं रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही व्यापारिक संबंध रखने वाले भी जांच के घेरे में है.
  8. श्रीकांत त्यागी की लोकेशन उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार के बीच मिली है. वहीं इस दौरान करीब 10 बार उसका मोबाइल फोन ऑन और ऑफ भी हुआ है और हरिद्वार में त्यागी एक सीसीटीवी कैमरा में कैद भी हुआ है.
  9. श्रीकांत त्यागी के मामले में उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि अभी उत्तर प्रदेश पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क नहीं किया है अगर वह संपर्क करेंगे तो उत्तराखंड पुलिस पूरी मदद करेगी.
  10. देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने श्रीकांत त्यागी के मामले पर कहा की यूपी पुलिस हरिद्वार और ऋषिकेश रविवार को आई थी और सीसीटीवी यूपी पुलिस ने खंगाले थे, लेकिन यूपी पुलिस ने सीधे तौर पर कोई संपर्क नहीं किया है. एसएसपी दिलीप सिंह गौर ने कहा कि नोएडा पुलिस के कमिश्नर ने संपर्क किया था, लेकिन श्रीकांत त्यागी के मामले में ज्यादा बात नहीं की गई. एसएसपी ने बताया कि सीओ और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि कोई भी इस तरह का मामला आता है तो तत्काल उनकी जानकारी दी जाए.