बंदूक की नोक पर बदमाशों ने व्यक्ति से लूटे 18 हजार रुपए और पर्स

बंदूक की नोक पर बदमाशों ने व्यक्ति से लूटे 18 हजार रुपए और पर्स

Miscreants looted 18 thousand rupees

Miscreants looted 18 thousand rupees

मोंगीनंद के सामने हाईवे पर हुई वारदात

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Miscreants looted 18 thousand rupees:
जिले के चंडीमंदिर हाई वे पर रॉबरी के मामले पिछले कुछ समय से सामने आने लगे हैं।  हाईवे पर रात के अंधेरे में कई वारदात हुई। ऐसा ही एक मामला मंगलवार की रात को घटित हुआ। 
मोगीनंद पुलिस लाइन के नजदीक हाईवे पर कार सवार बदमाश एक व्यक्ति को बंदूक दिखा कर 18 हजार रूपए और पर्स लूट कर फरार हो गए। पुलिस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, मगर आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका। कुलदीप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
कुलदीप सिंह ने चंडीमंदिर पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह अंबाला में रहता है। मंगलवार रात को वह पंचकूला अपने पार्टनर के प्रॉपर्टी के काम से आया था। काम होने के बाद स्कोडा कर में वापिस लौट रहा था। इस बीच मोंगीनंद के नजदीक कर उसके पीछे लग गई। कार चला रहे व्यक्ति ने हॉर्न देकर तो कभी लाइट मारकर उसे रुकने का इशारा किया। उसने कार की रफ्तार जैसे ही धीमी की तो आरोपी ने ओवरटेक कर अपनी कार को सामने लाकर खड़ा कर दिया। एक व्यक्ति कार में से उतरा और उसे पिस्टल दिखाई। आरोपी ने डिग्गी खुलवा कर उसमें रखा पर्स और 18 हजार रुपए निकाल लिए और जाते समय धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। यह कहकर आरोपी मौके से फरार हो गए। कुलदीप सिंह हड़बड़ाहट में व्यक्ति का न तो ठीक से चेहरा देख पाया वहीं अंधेरा होने की वजह से ना कर का नंबर नोट कर सका। पुलिस पीड़ित के बयान लेकर लुटेरों की पड़ताल में जुट गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अन्य राज्यों की पुलिस को भी लूट की वारदात के बारे में जानकारी साझा की है।

यह पढ़ें:

Haryana: बिना किसी दबाव में आए अपने कर्तव्य का निर्वहन करें : मनोहर लाल

प्रदर्शनकारी कानून का पालन करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें: डीजीपी

महिला की तेजधार हथियार से हत्या, चंडीमंदिर पुलिस ने आईटी पार्क के नजदीक से झाड़ियों में पड़ा शव बरामद किया