Mirzapur Amjad Angry on Modi-Yogi Name And Murdered

मोदी-योगी के नाम पर Murder; गालियां देने से रोक रहा था शख्स, उसे गुस्सा आया और बोलेरो से रौंदकर मार दिया, जानिए पूरा मामला

Mirzapur Man Murdered on Modi-Yogi Name

Mirzapur Amjad Angry on Modi-Yogi Name And Murdered

Mirzapur Murder on Modi-Yogi Name: किसी की तारीफ करने या किसी को गालियां देने से रोकने पर आपकी जान जा सकती है। जहरीली नफरत आपको कहीं का नहीं छोड़ेगी। दरसअल, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां जब एक शख्स ने एक बोलेरो ड्राइवर को PM मोदी और CM योगी को गालियां देने से रोका तो उसने शख्स को बोलेरो तले रौंद कर मार डाला। ड्राइवर ने निर्ममता से शख्स की जान ले ली। फिलहाल, आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ड्राइवर की पहचान अमजद के रूप में हुई है। जबकि मृतक शख्स की पहचान राजेश के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजेश एक शादी से बोलेरो गाड़ी में वापिस लौट रहा था। गाड़ी में और भी कुछ लोग थे। बताते हैं कि, इस दौरान जब ड्राइवर अमजद गाड़ी तेज चलाने लगा तो राजेश ने उसे रोका और कहा कि, आराम से चलाओ, प्रधानमंत्री को भी देर हो जाती है। राजेश का इतना कहना था कि, अमजद भड़क गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को गालियां देने लगा। अमजद की गालियां सुनते ही राजेश ने विरोध किया और उसे रोका कि वह ऐसा न करे।

बहस शुरू हो गई

आरोप है कि, PM और CM को गालियां देने से रोकने के चलते अमजद और राजेश में तेज बहस हो गई। जिसके बाद अमजद ने राजेश को गाड़ी से धक्का दे दिया। लेकिन राजेश ने गाड़ी से बाहर निकलते वक्त शीशा पकड़ लिया और लटका रहा। मगर इस दौरान अमजद गाड़ी रोकने की बजाए राजेश को घसीटता रहा और कुछ समय बाद उसे बोलेरो से रौंद दिया और इसके बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। अब पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अमजद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- भारत सरकार पर लगे गंभीर आरोप; Twitter के पूर्व CEO ने किसान आंदोलन के समय की यह बात बताई, मंत्री ने कहा- क्यों सरासर झूठ बोल रहे हो