Meeting with Deputy CM of Civil Aviation Department

नागरिक उड्डयन विभाग की डिप्टी सीएम के साथ बैठक, बोले- हरियाणा के सात और जिलों में बनाए जाएंगे हेलीपैड

Meeting with Deputy CM of Civil Aviation Department

Meeting with Deputy CM of Civil Aviation Department

Meeting with Deputy CM of Civil Aviation Department- हरियाणा के (Deputy CM Dushyant Chautala) उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रथम चरण में (Haryana State) राज्य में सात और जिलों में (Helipad) हेलीपैड बनाए जाएंगे ताकि (Emergency) एमरजेंसी के समय भी ये हेलीपैड प्रयोग किए जा सकें। उन्होंने हेलीपैड (Security and Lightning) सिक्योरिटी व लाइटनिंग आदि की व्यवस्था करने बारे भी निर्देश दिए।

(Deputy CM) डिप्टी सीएम, जिनके पास नागरिक उड्डïयन विभाग का प्रभार भी है, ने विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।

(Sh. Dushyant Chautala)  श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि (State Government) राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के लगभग हर जिला में (Helipad) हेलीपैड बनाए जाएं ताकि एमरजेंसी तथा अन्य आवश्यकता अनुसार (Helicopter) हेलीकॉप्टर की लैंडिग करवाई जा सके। (Hisar, Ambala, Sirsa, Karnal, Bhiwani, Narnaul, Panchkula) हिसार,अंबाला, सिरसा, करनाल,भिवानी, नारनौल, पंचकुला जिला के पिंजौर समेत राज्य के कई स्थानों पर हवाई पट्टिïयां पहले से बनी हुई हैं, शेष जिलों की आपसी-दूरी को ध्यान में रख कर जींद, झज्जर, कैथल, सोनीपत, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र व रोहतक जिलों में चिन्हित स्थानों पर हेलीपैड बनाए जाने के लिए उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को (Helipad) हेलीपैड पर रात के समय लैंडिंग करवाने के लिए लाईट आदि का प्रबंध करने के निर्देश देते हुए कहा कि हेलीपैड के स्थान के आस-पास (wireless radio communication set) वायरलैस रेडियो कम्यूनिकेशन सैट की व्यवस्था, (fire brigade) फायर ब्रिगेड समेत अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने को कहा।

श्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार में निर्माणाधीन अंतर्राष्टï्रीय हवाई अड्डïा पर हैंगर बनाने, भिवानी व नारनौल में चल रहे फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में युवाओं की ट्रेनिंग बारे भी समीक्षा की ।

इस अवसर पर (civil aviation department) नागरिक उड्डïयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद शाइन, वित्त विभाग के सचिव श्री वजीर सिंह गोयत,उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक श्री शेखर विद्यार्थी, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादू समेत अन्य वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: