कर्नाटक की युवती से धर्म छिपाकर शादी की; दुष्कर्म के बाद बनाया अश्लील वीडियो, सहारनपुर में तीन आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक की युवती से धर्म छिपाकर शादी की; दुष्कर्म के बाद बनाया अश्लील वीडियो, सहारनपुर में तीन आरोपी गिरफ्तार

3 Gang Rape Accused Arrested from Saharanpur

3 Gang Rape Accused Arrested from Saharanpur

3 Gang Rape Accused Arrested from Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारपुर जिले के तीन युवकों ने कर्नाटक की एक युवती को शादी का झांसा दिया था. युवती ने तीन महीने पहले दावा किया था कि सहारनपुर के तीन युवकों ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया. युवती ने यह भी कहा था कि ये सभी आरोपी छांगुर बाबा के गुर्गे हैं, जो सोशल मीडिया के जरिये युवतियों को निशाना बनाते हैं. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों का छांगुर बाबा से कनेक्शन खंगाल रही है.

कर्नाटक की रहने वाली पीड़िता ने तीन महीने पहले अपनी आप बीती का खुलासा किया था. पीड़िता ने बताया था कि इंस्टाग्राम पर उसकी जान-पहचान राजू राठौर नामक युवक से हुई थी. युवक ने खुद को हिंदू बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा. बातचीत के दौरान उसका परिवार भी शामिल हुआ. सभी ने हिंदू नामों से परिचय दिया. कुछ समय बाद पीड़िता को पता चला कि युवक असल में वसीम नाम का मुस्लिम युवक है, जिसने अपनी पहचान छिपाकर उसे धोखा दिया.

वसीम की बातों पर भरोसा कर युवती सहारनपुर पहुंची, जहां उसे एक मकान में रखा गया. आरोप है कि यहां वसीम और उसके साथियों ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और जब उसने इनकार किया, तो उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद फरमान और सलमान नाम के दो अन्य युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

वीडियो बनाकर करने लेगे ब्लैकमेल

पीड़िता ने बताया था कि आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जब उसने पुलिस में शिकायत की बात कही, तो जान से मारने की धमकी दी गई. उसने बताया कि आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे पैसे की भी मांग की. कर्नाटक लौटकर युवती ने वहां की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल और पत्र भेजकर पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद वह गोरखपुर में जनता दरबार के दौरान सीएम से खुद मिली थी.

युवती का आरोप था कि सहारनपुर पुलिस ने पहले उसकी शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं की और रिपोर्ट दर्ज करने में देरी की, जिसके बाद उसने अदालत में 156(3) के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल किया. मुख्यमंत्री स्तर से हस्तक्षेप के बाद जांच फिर से खोली गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद मामले की मॉनिटरिंग शुरू की. जिसके बाद आज तीन महीने बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पीड़िता ने दर्ज कराया था केस

सहारनपुर के एसपी सिटी व्योम बिंदल के अनुसार, थाना कोतवाली देहात में 11 अगस्त 2025 को दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के छिपे होने की सूचना मिली. तीनों पर दुष्कर्म, धमकी, ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके. पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि तीनों आरोपी छांगुर बाबा के संपर्क में हैं और उसी के कहने पर यह पूरी साजिश रची गई. बाबा खुद को धार्मिक प्रवचनकर्ता बताता है और उसका नेटवर्क सोशल मीडिया पर सक्रिय बताया जाता है.

छांगुर बाबा से कनेक्शन खंगाल रही पुलिस

पुलिस के अनुसार, जांच का दायरा अब छांगुर बाबा के संभावित सहयोगियों तक बढ़ाया गया है. पुलिस मोबाइल रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजैक्शन और सोशल मीडिया चैट का विश्लेषण कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों और बाबा के बीच आर्थिक लेन-देन या संवाद के साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. पीड़िता को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है. उसका मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कर लिया गया है. मामला संवेदनशील होने के कारण अधिकारियों ने इस पर निगरानीतेजकरदीहै.