Many Restrictions Imposed in Delhi Due to Air Pollution

दिल्ली में मिनी लॉकडाउन: कोरोना नहीं अब प्रदूषण पर जारी हुई प्रतिबंधों की लंबी लिस्ट, पढ़ लीजिए क्या बंद और क्या चालू?

Many Restrictions Imposed in Delhi Due to Air Pollution

Many Restrictions Imposed in Delhi Due to Air Pollution

Many Restrictions Imposed in Delhi Due to Air Pollution : दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution in Delhi) ने गंभीर संकट पैदा कर दिया है| आलम यह है कि, राजधानी में मिनी लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है| दरअसल, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए कई प्रतिबंधों का ऐलान (Restrictions Imposed in Delhi) कर दिया है| सरकार ने कहा कि हम प्रदूषण के सोर्सों को लेकर कड़े कदम उठा रहे हैं|

दिल्ली सरकार के अनुसार, दिल्ली में अब से बाहरी ट्रकों की एंट्री बैन (जरुरी सेवाओं और इलेक्ट्रिक व CNG ट्रकों को छोड़कर) होगी| इसके अलावा दिल्ली में रजिस्टर्ड सामान ढोने वाले डीजल के सभी छोटे वाहन भी बैन (जरुरी सेवाओं और इलेक्ट्रिक व CNG छोड़कर) रहेंगे|

दिल्ली के ऑफिसों में 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का निर्देश

वहीं इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने अपने ऑफिसों में 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम रहने का निर्देश दिया है और दिल्ली के सभी प्राइवेट ऑफिसों के लिए सलाह जारी की है कि वे भी 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेजें| ध्यान रहे कि, दिल्ली में स्कूल और निर्माण कार्यों को पहले ही बंद किया जा चुका है|

यह पढ़ें - 'डेंजरस जोन' में दिल्ली: हवा पर मचा हाहाकार, राजधानी में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी, यहां देखिए Air Quality Index का रेड अलर्ट

500 प्राइवेट पर्यावरण बसें चलेंगी, 6 सदस्यी टीम का गठन

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में 500 प्राइवेट पर्यावरण बसें चलाने की बात कही है| इसके अलावा दिल्ली में एक स्पेशल 6 सदस्यी टीम का गठन किया गया है| जिसे स्पेशल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट द्वारा हेड किया जाएगा|

इंडस्ट्रीज पर पैनी नजर

इधर, दिल्ली सरकार के मुताबिक इंडस्ट्रीज यानि दिल्ली के उद्योगों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी| अगर किसी इंडस्ट्री द्वारा PNG का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है तो कार्रवाई होगी| इंडस्ट्रीज और दिल्ली में प्रदूषण के सभी हॉटस्पॉट के लिए कई अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है| जिनसे डेली रिपोर्ट ली जाएगी|

VIDEO