प्रदेश के अनेक मंत्रियों ने आज पद संभाला ।
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

प्रदेश के अनेक मंत्रियों ने आज पद संभाला ।

प्रदेश के अनेक मंत्रियों ने आज पद संभाला ।

प्रदेश के अनेक मंत्रियों ने आज पद संभाला ।

 ( अर्थप्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी )


अमरावती ::  ( आंध्र प्रदेश ) नेल्लूर जिला के सर्वपल्ली विधानसभा के विधायक समाज सेवक काकानी गोवर्धन रेड्डी ने गुरुवार को कृषि मंत्री का पदभार संभाल लिया।  उन्होंने सचिवालय के दूसरे प्रखंड में परिवार के सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना कर  मंत्री का कार्यभार संभाला  बाद में 1,395 करोड़ रुपये की लागत से 3.75 लाख एकड़ के लिए डीप इरीगेशन हेतु फाइल पर पहली  हस्ताक्षर किया गए। जिससे लगभग 3500 गरीब तबके किसानों को 3,500 ट्रैक्टरों के लिए वाय एस आर कृषि उपकरण मशीन योजना के तहत किसानों को देने वाली योजना के फ़ाइल पर दूसरा हस्ताक्षर किऐ है।  

प्रदेश के अनेक मंत्रियों ने आज पद संभाला ।

अंबाती राम बाबू ने गुरुवार को जल संसाधन मंत्री का विभागीय कार्यालय में पदभार संभाला।  चौथे प्रखंड में उनके अपने कमरे का विशेष पूजा-अर्चना कर कार्यभार संभाला.  बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्हें लगा कि उन्हें एक मंत्री के रूप में मौका देना और उसे निष्ठा से विकास के अग्रसर होते हुए इस पद का जिम्मेदारी निभाना मेरा कर्तव्य है कहां है।  

सचिवालय के दूसरे ब्लॉक में पीडिका राजन्ना ने आंध्र प्रदेश ट्राईबल वेलफेयर विकास मंत्री का पदभार संभाला।  इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम आदिवासियों को लाभदायक कृषि के लिए प्रोत्साहित करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आदिवासियों को शिक्षा और स्वास्थ्य निवास व्यवस्था उपलब्ध करने के प्रथम प्रयास में शीघ्र योजना चालू कर रहे हैं कहां।