हरियाणा से मंजू बाला व रानी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होंगे विशेष मेहमान, डॉ. सतविंदर टाया को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
- By Gaurav --
- Saturday, 24 Jan, 2026
Manju Bala and Rani from Haryana will be special guests in Delhi on Republic Day,
कर्तव्य पथ पर चलते हुए जल संरक्षण में विशेष भूमिका निभाने वाले हरियाणा से दो जल प्रहरी का चयन किया गया है जिसमें जिला सिरसा के नाथूसरी चोपटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुड़िया खेड़ा से वर्तमान में सरपंच मंजू बाला व पानीपत के समालखा ब्लॉक के गांव मनाना से VWSC सदस्य रानी का चयन किया गया है । चयनित जल प्रहरी में हरियाणा से दोनों महिलाओं को राजधानी दिल्ली के गणतंत्र दिवस पर विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया गया है । जिसके अंतर्गत दोनों महिलाएं 24 जनवरी से 27 जनवरी तक दिल्ली में ही विशेष कार्यक्रम में सहभागी रहेगी । हरियाणा में दोनों के चयन से पानीपत और सिरसा जिला प्रशासन व गांव वासी सभी प्रश्न है ।
गणतंत्र दिवस दिल्ली के कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ सतविंदर टाया को राज्य नोडल संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। टाया ने जानकारी देते हुए बताया पिछले वर्ष गणतंत्र दिवस पर हरियाणा से 8 जल प्रहरी का चयन किया गया था जिसमें 4 महिलाएं व 4 पुरुष थे जिन्होंने जल संरक्षण में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ मिलकर बेहतर कार्य किया । इसी के तहत अब की बार भी हरियाणा से दो जल प्रहरी का चयन किया गया है लेकिन अबकी बार दोनों चयनित जल प्रहरी महिलाएं हैं। दोनों महिलाएं जल एवं सिवरेज समिति की सदस्य है जो कि गांव में पानी बचाने व जल जागरुकता अभियान में PHED विभाग के साथ मिलकर बेहतर कार्य कर रही हैं । जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार की ओर से दोनों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया है इसके साथ-साथ कुमारी मंजू बाला सरपंच के पिता आत्माराम व श्रीमती रानी के पति बलवीर को भी साथ में आमंत्रित किया गया है ।

आयोजन के लिए खास ड्रेस
आमंत्रित किए गए सदस्य 26 जनवरी को महिला आसमानी नीला सूट या साड़ी पहनेगी और पुरुष आसमानी शर्ट व काली पैंट धारण करेगे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पहुंचाया जाएगा ।
24 जनवरी से 27 जनवरी तक विशेष कार्यक्रमो में दिल्ली में ही रहेंगे
19 स्टेट से विशेष जल प्रहरी को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है जिसमें हरियाणा राज्य से दो जल प्रहरी व उनके अभिभावक को हरियाणा भवन में 24 जनवरी से 27 जनवरी तक दोनों के लिए कमरे अलॉट किए गए है । राज्य सरकार,NJJM के शीर्ष नेतृत्व व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सयुक्त तत्वाधान में जल प्रहरी व उनके अभिभावको के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ।