मनीमाजरा सब नगर निगम में नहीं है दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए रैंप की सुविधा

मनीमाजरा सब नगर निगम में नहीं है दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए रैंप की सुविधा

मनीमाजरा सब नगर निगम में नहीं है दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए रैंप की सुविधा

मनीमाजरा सब नगर निगम में नहीं है दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए रैंप की सुविधा

सीधी खड़ी सीढ़ी चढ़ने और उतरने में बुजुर्गों को होती परेशानी 

अर्थ प्रकाश, करमजीत परवाना। 
मनीमाजरा।
 
केंद्र और राज्य सरकार दिव्यांगों व बुजुर्गों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए काफी प्रयास कर रही है। परंतु मनीमाजरा के नगर निगम के सब आफिस में आज भी उनको सुविधाएं नहीं मिल पाती है। नगर निगम ऑफिस में जाने के लोगों लगभग 15 सीढ़ियों को चढ़ कर जाना पड़ता है। सब आफिस में जाने के लिए सीढ़ियों के अलावा अन्य दूसरा कोई वैकल्पिक मार्ग भी नहीं है। इन सीढ़ियों की वजह से दिव्यांग और बुजुर्ग का 
ऑफिस में जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
इस बारे में समाजसेवी रामेश्वर गिरी का कहना है कि इतनी सीढ़ियों से तो अच्छा खासा आदमी भी थक जाता है। उन्होंने  निगम के उच्चाधिकारियों से कई बार मांग की है कि ऑफिस में जाने के लिए टेपर रास्ते अर्थात रैंप का निर्माण करवाया जाए। ताकि बुजुर्ग, दिव्यांग व मजबूर लोगों को ऑफिस जाने  में आसानी हो।
वहीं इस बारे में 82 वर्षीय मनीमाजरा निवासी मोहिन्द्र बीर सिंह का  कहना है कि जहां सरकार हर जगह दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए रैंप बना रही है। वहीं नगर निगम सब आफिस में इस बात पर किसी अधिकारी का ध्यान ही नहीं गया। बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए ऑफिस के लिए सीढ़ियों को चढ़ पाना बहुत मुश्किल होती है। 
वहीं इस बारे में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह का कहना है कि दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए रैंप हर आफिस में होना चाहिए। मैंने अपनी मेयर शिप के दौरान यह ही चाहा था कि हर सरकारी आफिस में बुजुर्ग, दिव्यांग व मजबूर लोगों के लिए रैंप बनाये जाए। परन्तु मनीमाजरा सब ऑफिस में भी बुजुर्ग, दिव्यांग व मजबूर लोगों के लिए रैंप नही बनाया।
वहीं इस बारे में ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना का कहना है कि नगर निगम चंडीगढ़ के आफिस की तरह मनीमाजरा सब ऑफिस में भी सीढ़ियों के साथ साथ रैंप बनाना चाहिए। इस मांग को लेकर हमारी एसोसिएशन ने मौजूदा मेयर और पूर्व नगर निगम  एडीशनल कमिश्नर
  तिलक राज के सामने  मांग रखी थी । हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया था कि रैंप बनाने की 
योजना पर काम चल रहा है। जल्द ही इस काम को पूरा किया जाएगा।

सब आफिस मनीमाजरा को   रेनोवेट करने के लिए निगम के हाउस में एजेंडा पास हो गया है। इस मै बुजुर्ग और दिव्यांग के लिए रैंप बनने के साथ साथ ई संपर्क सेन्टर को भी बेसमेंट मैं और बड़ा करने की योजना है
गुरिंदर सिंह सोढ़ी
जॉइन्ट  कमिश्नर
सब आफिस मनीमाजरा।