Make brushing twice a day a part of your routine: Romika Vadhera
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

Chandigarh : दिन में दो बार ब्रश करने को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा: रोमिका वढेरा

Operation-Dant-Rakshak-Camp

Make brushing twice a day a part of your routine: Romika Vadhera

Make brushing twice a day a part of your routine: Romika Vadhera : चंडीगढ़। इंडियन डेंटल एसोसिएशन मोहाली की पूर्व अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.रोमिका वढेरा ने दांतों की संभाल के प्रति जागरूकता अभियान को बढ़ावा देते हुए कहा है कि दिन में दो बार ब्रश करने को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाया जाए। दांत हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

रोमिका वढेरा प्रयोग फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन दंत रक्षक के तहत चंडीगढ़ के वार्ड नंबर चार स्थित शास्त्री नगर कालोनी में आयोजित एक दिवसीय दंत रोग जांच शिविर के दौरान कॉलोनी वासियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को ब्रश करने का सही तरीका भी बताया। शिविर का उदघाटन करते हुए वार्ड की पार्षद सुमन शर्मा ने कहा कि आंखों या रक्तदान से संबंधित शिविर तो अक्सर लगते हैं लेकिन उनके वार्ड में पहली बार दांतों की जांच के लिए शिविर लगाना बेहद प्रशंसनीय कार्य है।

शिविर को संबोधित करते हुए अब तक करीब 300 शिविरों का आयोजन कर चुकी दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.कविता शर्मा ने कहा कि एक ब्रश की उम्र तीन से चार महीने होती है। इसके बाद ब्रश को बदल देना चाहिए। कैंप में कई लोग ऐसे मिले हैं जो या तो ब्रश करते नहीं या फिर गलत तरीके से करते हैं। जिससे दांतों में टेढ़ापन आदि जैसी समस्याएं आती हैं। शिविर में डॉ.प्रतिभा चौहान व डॉ.रजनी कपूर के सहयोग से 100 से अधिक लोगों की जांच की गई। प्रयोग फाउंडेशन चंडीगढ़ यूनिट के अध्यक्ष नितेश महाजन ने बताया कि इससे पहले चंडीगढ़ में कई स्थानों पर दांतों की जांच कैंप आयोजित किए जा चुके हैं। कैंप में आने वाले सभी लोगों में पेस्ट तथा ब्रश मुफ्त दिया जाता है। शास्त्री नगर कालोनी मंदिर कमेटी के प्रधान अवतार सिंह रंगी ने कहा कि इस क्षेत्र में दांतों के कैंप की बेहद जरूरत महसूस की जा रही थी। यहां लोगों को दांतों से संबंधित कई तरह की समस्याएं थी। इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष नवनीत शर्मा, समाज सेवी डेजी महाजन, किरण बाला वर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

 

ये भी पढ़ें ...

थाना एएनटीएफ पुलिस ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपी दो विदेशी समेत तीन तस्करों को किया काबू

 

 

ये भी पढ़ें ...

दिव्यांग सन्नी द्वारा रक्तदान करना हम सभी के लिए एक प्रेरणा है : संजय टंडन