Major rivers, Yamuna and Giri rivers in spate due to continuous rains in Sirmaur for the last 40 hours, Jaton Barrage opened

सिरमौर में पिछले 40 घंटे से लगातार हो रही बारिश से प्रमुख नदियां, यमुना और गिरि नदी उफान पर, जटोन बैराज खोला

Major rivers, Yamuna and Giri rivers in spate due to continuous rains in Sirmaur for the last 40 hours, Jaton Barrage opened

Major rivers, Yamuna and Giri rivers in spate due to continuous rains in Sirmaur for the last 40 hou

नाहन:सिरमौर में पिछले 40 घंटे से लगातार हो रही बारिश से प्रमुख नदियां, यमुना और गिरि नदी खतरे में निशान से महज तीन से चार मीटर नीचे हैं। बारिश जारी रही तो रात को नदियां खतरे के निशान तक पहुंच जाएगी। गिरि नदी का जल स्तर बढऩे से जटोन बैराज के सभी गेट खोल दिए गए हैं। इससे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।

जिले में HRTC के 70 फीसदी रूट बंद पड़ गए हैं। लोक निर्माण विभाग की 82 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा जिले एनएच भी जगह-जगह बंद पड़ रहे हैं। लादू के समीप विजयपाल सिंह पुत्र जोगिंद्र सिंह के मकान की दीवार ढहने से भारी नुकसान हुआ है। कई पंचायतों में बिजली नहीं है। राजगढ़ क्षेत्र के 171 व नाहन के 276 टांसफार्मर बंद हैं। नौहराधार में 12, राजगढ़ में 21, पांवटा में 9 और नाहन में 26 पेयजल योजनाओं को नुकसान पहुंचा है।

पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे पर दरकी पहाड़ी

पांवटा साहिब-शिलाई एनएच 707 गंगटोली के समीप भारी भूस्खलन से बंद है। रविवार को पहाड़ी से भारी चट्टानें गिरने से एनएच के दोनों ओर दर्जनों बसें और छोटे बड़े वाहन जाम में फंसे रहे। इस नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा है। गंगटोली के समीप ये सड़क अकसर बंद रहती है। इसके अलावा ये नेशनल हाइवे अन्य कई स्थानों पर भी बंद हो गया है।