Mahindra Thar Run On River| हिमाचल में टूरिस्ट ने नदी पर दौड़ा दी Thar; पुलिस का बड़ा एक्शन, भारी पड़ गई हरकत

हिमाचल में टूरिस्ट ने नदी पर दौड़ा दी Thar; VIDEO सामने आने के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन, भारी पड़ गई हरकत

Thar Run On River

Mahindra Thar Run On River In Lahaul Spiti Himachal Pradesh Viral Video

Mahindra Thar Run On River: नया साल आ रहा है और ऐसे में लोग सेलिब्रेशन के लिए हिमाचल पहुंच रहे हैं। भारी संख्या में लोगों के पहुंचने के चलते हालत यह है कि हिमाचल की सड़कें वाहनों से भर गईं हैं और लंबा जाम लग रहा है। वहीं इस बीच हिमाचल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसने हैरान कर दिया है। हिमाचल में एक टूरिस्ट ने सड़क छोड़ नदी पर थार दौड़ा दी। जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि टूरिस्ट किस प्रकार से नदी पर अपनी थार को दौड़ता चला जा रहा है।

लाहौल-स्पीति का है वीडियो

जानकारी मिल रही है कि, नदी पर थार दौड़ाने का वीडियो हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले का है। यहां टूरिस्ट ने चंद्रा नदी में अपनी थार उतार दी और फिर चलाता चला गया। हालांकि, टूरिस्ट की यह हरकत उस पर अब भारी पड़ गई है। हिमाचल पुलिस ने बड़ा एक्शन ले लिया है। क्योंकि टूरिस्ट की इस हरकत से और लोगों में भी गलत संदेश गया। अगर ऐसे चलता रहा तो अन्य लोग भी यही करेंगे और ऐसे तो हिमाचल में नदियों की दुर्दशा हो जाएगी।

लाहौल जिले के एसपी ने क्या कहा?

लाहौल जिले के एसपी मयंक चौधरी ने वायरल वीडियो पर कहा कि हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक थार जिला लाहौल-स्पीति में चंद्रा नदी को पार कर रही है। एसपी ने कहा कि, उक्त मामले में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उक्त वाहन का चालान काटा गया है। वहीं भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध न करे, इसके लिए जिला पुलिस ने उक्त स्थान पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है।

नदी पर दौड़ती थार का वीडियो