Madhy Pradesh News: मध्य प्रदेश में गजब; CM काफिले की ही 19 गाड़ियों में पानी मिला डीजल भर दिया, कुछ दूर चल गाड़ियां बंद पड़ीं
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश में गजब; CM काफिले की ही 19 गाड़ियों में पानी मिला डीजल भर दिया, कुछ दूर चल गाड़ियां बंद पड़ीं, जांच में अब पंप सील

Madhy Pradesh CM Fleet Vehicles Filled With Water Mixed Diesel

Madhy Pradesh CM Fleet Vehicles Filled With Water Mixed Diesel

Madhy Pradesh News: बताओ आम आदमी की क्या ही बात की जाए। जब सीएम की गाड़ियों में ही पानी मिला डीजल भर दिया जा रहा है। दरअसल, यह गजब मध्य प्रदेश में हुआ है। जिससे अफसरों के भी होश उड़ गए। हुआ यूं कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल की गईं गाड़ियों के फ्यूल टैंक में डीजल के साथ पानी भर दिया गया। यह कारनामा एक-दो गाड़ियों के साथ नहीं हुआ बल्कि 19 इनोवा गाड़ियों के टैंक में पानी मिला डीजल भरा गया। जिसके बाद कुछ दूर चलकर सारी की सारी गाड़ियां धुकधुकाकर अचानक बंद पड़ गईं और धक्का लगाने की नौबत आ गई।

सीएम को एक कांक्लेव में शामिल होने आना था

बताया जाता है कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव को आज रतलाम में किसी कांक्लेव में शामिल होने आना था। जिसके चलते उनके इस दौरे के लिए काफिले में ये 19 इनोवा गाड़ियां लगाई गईं थीं। वहीं कल गुरुवार रात सीएम फ्लीट में चलने वाली इन 19 इनोवा गाड़ियों को डीजल भरवाने के लिए रतलाम के डोसीगांव के पास एक पेट्रोल पंप ले जाया गया। सभी गाड़ियों के टैंक फुल करा दिए गए ताकि रास्ते में सीएम की विजिट कहीं कोई दिक्कत न आए। लेकिन सीएम के विजिट से पहले पेट्रोल पंप से निकलते ही गाड़ियां धुकधुकाने लगीं और खड़खड़-खड़खड़ करते हुए रुक गईं। गाड़ियों में धक्का लगाया गया लेकिन स्टार्ट नहीं हुईं।

अफसरों के होश उड़े, पंप सील

इधर डीजल भरवाने के बावजूद गाड़ियां बंद हो जाने पर पहले तो मामला किसी तकनीकी खराबी का लगा, लेकिन जब जांच हुई तो सामने आया कि इन गाड़ियों में पानी मिला डीज़ल भरा गया है। गाड़ियों के टैंक खोलकर देखे गए तो डीजल संग पानी निकला। गाड़ियों में पानी मिले डीजल का मामला सामने आने और सीएम की गाड़ियों के बंद होने से अफसरों के तो होश उड़ गए। प्रशासन के अधिकारी और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। साथ ही आनन-फानन में इंदौर से रात में ही दूसरी गाड़ियां मंगवाई गईं। वहीं पेट्रोल पंप सील कर दिया गया है। पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

सोशल मीडिया पर मामले की चर्चा

अब सोशल मीडिया पर इस मामले की गजब चर्चा हो रही है। कोई कह रहा है कि मध्य प्रदेश के मिलावटखोर भी गजब हैं। CM और कॉमन मैन में कोई भेदभाव नहीं करते। आखिर यही अंत्योदय है, यही समाजवाद है। लोग मजे लेकर बोले पेट्रोल पंप मालिक की सराहना करनी चाहिए कि उसने आम जनता और CM की गाड़ियों में कोई भेदभाव नहीं किया. चाहता तो मुख्यमंत्री की गाड़ियों में शुद्ध तेल डलवा सकता था।