Little Girl tension for Father video viral

पापा की फिक्र में इस बच्ची की टेंशन देख दुनिया हैरान, दिल को टच कर रहीं हैं बातें... आपको भी प्यार आ जाएगा!

Little Girl tension for Father video viral

Little Girl tension for Father video viral

कहते हैं कि इस दुनिया में बाप-बेटी का रिश्ता बेहद निराला होता है| बेटियां बाप से सबसे ज्यादा लाड लड़ाती हैं| जहां एक बाप हमेशा बेटियों के लिए चिंतित रहता है तो वहीं बेटियां भी बाप के लिए कुछ कम चिंतित नहीं रहतीं| इसका एक बड़ा नमूना आपके सामने ये पेश है| दरअसल, सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची (Little Girl) का वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है।

वीडियो में जो बच्ची है, वह अपने पापा के लिए रोती हुई नजर आ रही है| वीडियो में जब आप बच्ची की बातें सुनना शुरू करेंगे तो फिर वीडियो को पूरा देखकर ही पीछे हटेंगे| क्योंकि बच्ची की बातें दिल को टच कर रही हैं| इस बच्ची की पापा को लेकर फिक्र (Little Girl tension for Father) एक अलग ही लेवल पर है| पापा की फिक्र में इस बच्ची की टेंशन देख दुनिया हैरान हैं|

वीडियो में बच्ची रोती हुई कहती है कि उसे अपने पापा की बहुत फिक्र होती है क्योंकि वो ठीक से खाते पीते नहीं है। इधर, साथ में बच्ची की मां मौजूद है जो कह रही है कि वो पापा का ख्याल रखती है, पर बच्ची बड़ी मासूमियत से अपनी मां से अपने पापा को लेकर बहस पे बहस किये जा रही है| बच्ची कहती है कि पापा काम-काम-काम करते रहते हैं| खाना नहीं खाते हैं| उनका पेट खाली रहता है| इसलिए मुझे उनकी टेंशन होती है। दुनिया की हर बच्ची को अपने पापा की टेंशन होती है। मैं क्या करूं.....

वीडियो देखें- ये रहा लिंक ...

https://twitter.com/harshasherni/status/1489499116040118277