Leopard and black bear population post survey

हिमाचल: तेंदुए और काले भालू को लेकर हिमाचल में हुए ये इंतजाम, देखें क्या हैं प्रबंध

Leopard and black bear population post survey

Leopard and black bear population post survey

Leopard and black bear population post survey- हमीरपुर (शिल्पा शर्मा)। (Himachal Pradesh) हिमाचल प्रदेश में (Leopard and black bear) तेंदुआ और काले भालू की संख्या को लेकर पहला (scientific survey) साइंटिफिक सर्वे हो रहा है । कारण यह है कि इनकी संख्या को लेकर विभाग के पास पुख्ता प्रमाण नहीं है । इस सर्वे के पूरा होने के बाद ना केवल इनकी संख्या का पता चलेगा बल्कि इनकी मौजूदगी से संबंधित समस्याओं और (Strategy) स्ट्रेटजी बनाने में भी मदद मिलेगी। बता दे कि आमतौर पर (Leopard) तेंदुआ (Himachal) हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में दहशत फैला चुके हैं ।

(Residencial Area) रिहायसी इलाकों में भी इनकी मौजूदगी अक्सर देखी जाती रही है । कभी-कभी यह (cannibals) नरभक्षी भी बन जाते हैं ऐसी स्थिति में केंद्रों की संख्या इनकी मौजूदगी और किस क्षेत्र में है इसकी चर्चा शुरू हो जाती है । इसी को लेकर (Department) विभाग द्वारा तेंदूए की संख्या (Scientific) साइंटिफिक तरीके से कितनी है । इस पर गणना की जा रही है साथ ही काले भालू की (Himachal) हिमाचल में कितनी संख्या है इस पर भी कोई सर्वे नहीं हुआ है । इनकी कितनी मौजूदगी है। इस पर जानकारी नहीं है । अब पहली बार इनकी मौजूदगी का पता लगाया जा रहा है ।

(Forest Department Hamirpur) वन विभाग हमीरपुर के डीएफओ राकेश कुमार ने बताया कि (Leopard and black bear) तेंदुआ और काले भालू की गणना का प्रोसेस लंबा रहता है लेकिन पहली बार इस तरह का सर्वे हो रहा है । साइंटिफिक सर्वे से वास्तविक स्थिति सामने आएगी इसके लिए थोड़ा समय जरूर लगेगा  लेकिन तेंदुए और काले भालू की गणना होने के बाद स्ट्रेटजी बनाने में भी विभाग को काफी मदद मिलेगी । 

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: