भगवान वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर हो कानूनी कार्रवाई :- जयदेव अठवाल

भगवान वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर हो कानूनी कार्रवाई :- जयदेव अठवाल

भगवान वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर हो कानूनी कार्रवाई :- जयदेव अठवाल

भगवान वाल्मीकि पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर हो कानूनी कार्रवाई :- जयदेव अठवाल

पूण्डरी, 21 सितंबर ( )

राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों की एक बैठक पी डब्ल्यू डी विश्राम गृह पूण्डरी में हुई ।
जयदेव अठवाल प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ ने बताया कि 19 सितंबर 2022 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रैस कान्फ्रेंस की गई थी जिसमें भाजपा व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी पार्टी छोड़कर आप पार्टी में शामिल हुए। जिसपर पत्रकार ने हास्य कलाकार ख्याली सहारण से पूछा कि ये लोग किस पार्टी को छोड़कर आए हैं तो आरोपी ख्याली सहारण ने कहा कि वाल्मीकि भी तो डाकू थे तो उसकी रचित रामायण क्यों पढ़ते हो। उन्होंने बताया कि ऐसी अभद्र टिप्पणी से वाल्मीकि समाज और सामाजिक संगठनों में भारी रोष है।
सुरेश टांक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनरेगा मजदूर एकता मंच ने कहा कि ऐसी अभद्र टिप्पणी किसी भी समाज के लिए अच्छी नही होती, कुछ लोग जानबूझकर अनुसूचित जाति पर अभद्र टिप्पणी करने का काम करते है ऐसे लोगों के खिलाफ अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 व अन्य धाराओं के साथ तुरंत गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाना चाहिए।
संजय ढाण्ड आदि कवि अम्बेडकर समाज ने कहा कि दिनांक 22 सितंबर 22 को सुबह 10 बजे लघु सचिवालय कैथल में वाल्मीकि समाज के लोग व अन्य संगठनों के सदस्य एकजुट होकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें आरोपी ख्याली सहारण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। 
सुखदेव ढाण्ड प्रदेश मीडिया प्रभारी भावाधस ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ख्याली सहारण को पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसी मानसिकता के लोग समाज में जहर घोलने का ही काम करते है। इस अवसर पर सलिन्द्र मोहना,नीरज पबनावा,रफी पबनावा, जरनैल ढाण्ड, अमित आदि मौजूद रहे।