लाठीचार्ज के खिलाफ यूपी में आज भी हड़ताल पर रहेंगे वकील, न्यायिक कामकाज रहेगा ठप

लाठीचार्ज के खिलाफ यूपी में आज भी हड़ताल पर रहेंगे वकील, न्यायिक कामकाज रहेगा ठप

Hapur Lathi-Charge

Hapur Lathi-Charge

प्रयागराज: Hapur Lathi-Charge: हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में हाई कोर्ट समेत अन्य बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता बुधवार को भी आंदोलित रहे। परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। इससे कामकाज प्रभावित हुआ।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक में गुरुवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया। ओल्ड स्टडी रूम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं महासचिव नितिन शर्मा के संचालन में हुई बैठक में पदाधिकारियों से विचार-विमर्श के पश्चात 14 सितंबर को भी आंदोलन जारी रखने पर सर्वसम्मति बनी।

29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर हुआ था लाठीचार्ज

कहा गया कि 29 अगस्त को हापुड़ के न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के साथ हुई बर्बरता पर शासन ने अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है। इससे प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। बार के निर्णय के विरुद्ध कुछ अधिवक्ताओं द्वारा कामकाज करने पर उनको चेतावनी दी गई। कहा गया कि लड़ाई अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए है, इसमें सबको सहयोग देना चाहिए।

संयुक्त सचिव (प्रशासन) सर्वेश कुमार दुबे की विज्ञप्ति के अनुसार उपाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन, संयुक्त सचिव प्रेस अमरेन्द्र सिंह इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बार कौंसिल ऑफ उप्र के आवाहन पर राजस्व परिषद बार एसोसिएशन प्रयागराज की तरफ से भी भी धरना प्रदर्शन किया गया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष हर्ष नारायण शर्मा के नेतृत्व में चार सूत्रीय ज्ञापन सदस्य न्यायिक प्रभारी आईएएस साहब सिंह को दिया गया। संयुक्त सचिव (प्रेस) सुरेंद्र कुमार की विज्ञप्ति के अनुसार महासचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं सत्येन्द्र कुमार सिंह, लाल बहादुर यादव आदि ने प्रदर्शन में भाग लिया।

बार कौंसिल उपाध्यक्ष ने सीएम को भेजा पत्र

बार कौंसिल आफ उप्र के उपाध्यक्ष अनुराग पांडेय ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में हापुड़ प्रकरण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर निराशा जताई है।

वकीलों के समर्थन में आई कांग्रेस

हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट व जिला न्यायालय के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे वकीलों का जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को पत्र सौंपकर समर्थन दिया। कचहरी परिसर में प्रदर्शन के दौरान पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव पासकर वकीलों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की प्रतिबद्धता जताई।

गंगापार कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि पार्टी की रणनीति के अनुसार अधिवक्ताओं की लड़ाई लड़ी जाएगी। जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता रईस अहमद ने कहा, वकीलों के ऊपर की गई बर्बरता से लोगो में आक्रोश है। जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा, दोषी पुलिसकर्मियों को सरकार निलंबित करे। वरिष्ठ नेता निशांत त्रिपाठी का कहना है कि कांग्रेस वकीलों के हित की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।

लाठीचार्ज प्रकरण पर शिकायत निवारण कमेटी की बैठक 16 को

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति एम के गुप्ता की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक 16 सितंबर को 11 बजे हाईकोर्ट कमेटी रूम में होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित कमेटी के समक्ष हापुड़ घटना से पीड़ित सभी लोगों को अपनी शिकायत रखने की सूचना जारी की गई है। यह सूचना वरिष्ठ रजिस्ट्रार न्यायिक के एस डी द्विवेदी एचजेएस ने जारी की है।

यह पढ़ें:

योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी; यह होगा लाभ

UP के पूर्व DGP जगमोहन यादव के खिलाफ FIR दर्ज, ग्राम प्रधान ने लगाया मारपीट और आपराधिक धमकी देने का आरोप

म‍िर्जापुर में कैश वैन के कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ फायर‍िंग कर लूटे 35 लाख, गार्ड की मौत, चार घायल