पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे को ED ने उठाया; रेड करने के बाद किया गिरफ्तार, बघेल ने कहा- मेरे बेटे को निशाना बनाया जा रहा

ED Arrest Bhupesh Baghel Son Chaitanya Baghel In Liquor Scam
Bhupesh Baghel Son Arrest: छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने करोड़ों रुपये के शराब घोटाले की जांच में यह बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। ED ने दुर्ग जिले स्थित आवास से चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की।
इससे पहले सुबह-सुबह ED की टीम ने चैतन्य बघेल के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया. ED चैतन्य बघेल को अपने साथ लेकर रायपुर पहुंची है। चैतन्य बघेल को ईडी द्वारा PMLA कोर्ट में पेश किया गया है। जहां बेटे की पेशी के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल भी कोर्ट में मौजूद रहे। बघेल ने कहा कि, मेरे बेटे को निशाना बनाया जा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष देखा जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ ED कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। ED कार्यालय के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि, इससे पहले इसी साल मार्च में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल पर छापेमारी के साथ करीबी सहयोगियों ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी टीम दुर्ग जिले में चैतन्य के आवास पर भी पहुंची थी।
छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले को लेकर ED लगातार जांच कर रही है। बताया जाता है कि, शराब घोटाले से उत्पन्न करोड़ों की अवैध राशि की हेराफेरी की गई। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले की जांच में भूपेश के बेटे चैतन्य बघले का नाम भी सामने आया था। इससे पहले मई 2024 में ईडी ने इस घोटाले को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की थी और कुछ संपत्तियां भी अस्थायी रूप से जब्त की थीं।
बघेल ने कहा- बेटे को जन्मदिन पर गिरफ्तार किया
बेटे की गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल ने कहा, ''जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। पिछले साल मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापेमारी की गई और मेरे बेटे को आज उसके जन्मदिन पर गिरफ्तार किया गया है। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।'
अडानी के खिलाफ आवाज उठाने पर निशाना बना रहे
इससे पहले सुबह भूपेश बघेल ने जानकारी दी थी कि, ED आ गई है। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। इस बीच भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है। भूपेश बघेल ने कहा थाकि मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए आज फिर से ED को भेजा है। भूपेश बघेल ने कहा कि अडानी द्वारा जो पेड़ कटाई चल रही है इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ रही है। जिसका दबाव पूरे सरकार और प्रशासनिक तंत्र पर है।
भूपेश बघेल ने कहा- मैं न झुकेगा, न टूटेगा
विपक्ष को दबाने के लिए ये रणनीति (ईडी की कार्रवाई) अपनाई गई है। वे मेरे बेटे को निशाना बना रहे हैं, ताकि कोई भी अडानी के खिलाफ आवाज न उठा सके। लेकिन ये कितनी भी ताकत लगा लें। हम न डरेंगे, न झुकेंगे। भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा। वहीं चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "मेरा मानना है कि भारत में जो राजनीतिक प्रतिशोध और षडयंत्र हो रहा है, वह सबसे बुरा है।