कुमाऊं सभा ने आम सभा की बैठक में मेधावी छात्रों व खिलाड़ियों को किया सम्मानित।
Kumaon Sabha Honored Meritorious Students
Kumaon Sabha Honored Meritorious Students: कुमाऊँ सभा, चंडीगढ़ की आम सभा की बैठक दिनांक 2 नवंबर, 2025 (रविवार) को कम्युनिटी सैंटर, सेक्टर 27, चंडीगढ़ में मनोज रावत की अध्यक्षता में हुई I सभा की शुरुआत महासचिव दीपक परिहार के स्वागत भाषण से हुई I सभा के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडे ने बताया कि सभा के प्रधान द्वारा कार्यकारिणी द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी सदस्यों दी गई I सभा के कोषाध्यक्ष नारायण सिंह रावत द्वारा पिछली हुई आम सभा 18 मई, 2025 के बाद के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया जिसे कि उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया I समाज के 32 मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभा द्वारा कुमाऊनी ऐपण कला का समर्ति चिन्ह व स्वामी विवेकानंद की पुस्तक दे कर सम्मानित किया गया I सभा के प्रधान मनोज रावत द्वारा सभा के सदस्यों के नाम अपना व्याख्यान दिया I जिसमें उन्होंने उनकी कार्यकारिणी द्वारा पूरी क्षमता से सभा, समाज और कुमाऊंनी संस्कृति के उत्थान के लिए किये गए कार्यों का उल्लेख किया और उनके इस कार्यकारिणी को सफल बनाने के लिए सबका सहयोग मिलने के लिए सबका धन्यवाद किया I उसके बाद सदस्यों को उनके विचार रखने का मौका दिया गया I
तत्पश्चात सभा के प्रधान द्वारा हर सिंह डंगवाल को आने वाले दिनों में होने वाली चुनावी कार्यवाही के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया I मुख्य चुनाव अधिकारी ने आगामी चुनाव प्रक्रिया के विषय में संक्षेप में सभा को जानकारी दी I
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के चयन के उपरान्त वर्तमान कार्यकारिणी भंग हो गई है लेकिन निवर्तमान प्रधान, वरिष्ठ उप्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं मुख्य संगठन सचिव मुख्निर्वाचन अधिकारी को सभा सम्बन्धी सहयोग देते रहेंगे।
अंत में सभा के प्रधान द्वारा आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और सभा का समापन हुआ I