Know the benefits of Solar AC and the price

जानें इस गर्मी में Solar AC के क्या है फायदे और कितनी है होगी इसकी कीमत 

Know the benefits of Solar AC and the price

Know the benefits of Solar AC and the price

Solar AC Benefits: मौसम विभाग ने ये पहले ही बता दिया था कि इस वर्ष 2023 में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ सकती है। ऐसे में लोगो ने पहले ही इसका इंतज़ाम कर लिया है और पंखो से लेकर कूलर और एयर कंडीशन (AC) आदि को भी सर्विस से तैयार कर लिया है। लेकिन कई लोगों को एयर कंडीशन (AC) चलाने पर ज्यादा बिजली बिल आने का भी फ़िक्र बना रहता है। हम अक्सर एयर कंडीशन को आसान ई.एम.आई पर तो लेते है पर कई बार बिजली का बिल हमे AC न चलाने मजबूर कर देता है। पर अब इसके लिए भी टेक्नोलॉजी ने समाधान निकाल दिया है। दरअसल सोलर एसी (AC) से एक अच्छा ऑप्शन मिल रहा है। जिसकी मदद से हम इस AC को 24 घंटे चला सकते है और इससे हमे बिजली का बिल कम आएगा। 

कई तरह के Solar AC हैं मौजूद
मार्केट में कई तरह के सोलर एसी मौजूद हैं। यह एसी 0.8 टन, 1 टन और 1.5 टन और 2 टन क्षमता के साथ आते हैं। साथ ही सोलर एसी विंडो और स्पिलिट ऑप्शन में आते हैं। ऐसे में यूजर्स अपने कमरे के हिसाब से एसी का चुनाव कर सकते हैं।

Solar Air Conditioner at Rs 45000 | Solar Air Conditioner in Surat | ID:  3368255348

हर माह होगी 4500 रुपये की बचत
अगर आप नॉर्मल एसी का इस्तेमाल करते हैं तो दिनभर में 14-15 घंटे चलने पर करीब 20 यूनिट की खपत होती है। इससे पूरे माह करीब 600 यूनिट की खपत होती है। इस तरह करीब 4,500 रुपये बिजली बिल आ जाता है। लेकिन सोलर एसी चलाने पर न के बराबर बिलजी बिल आता है। नॉर्मल एसी के मुकाबले सोलर एसी में 90 फीसद तक बिजली की बचत होती है। सोलर एसी के मेंटीनेंस का खर्च बेहद कम होता है। साथ ही सोलर एसी पर्यावरण के लिहाज से फायदेमंद हो जाता है। सोलर एसी 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है। सोलर पैनल में केवल बैटरी रिप्लेसमेंट का खर्च आता है। सोलर एसी को धूप के भी चला सकते हैं। अगर इसकी कीमत की बात करें तो एक टन क्षमता वाले सोलर एसी की कीमत 1 लाख रुपये तक होगी। जबकि 1.5 टन वाले सोलर एसी की कीमत 2 लाख रुपये होती है। आपको बतादें कि सोलर एसी एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है। इस प्लान में एक बार खर्च करके करीब 25 साल तक फ्री में नॉन स्टॉप एसी का इस्तेमाल कर पाएंगे।