पांच साल के बाद फिर शुरू हुई Kailas Mansarovar Yatra, पहले दल का टनकपुर में हुआ भव्य स्वागत
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

पांच साल के बाद फिर शुरू हुई Kailas Mansarovar Yatra, पहले दल का टनकपुर में हुआ भव्य स्वागत

Kailash Mansarovar Yatra

Kailash Mansarovar Yatra

खटीमा: Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का पहला जत्था शनिवार सुबह चंपावत जिले के टनकपुर टीआरसी से रवाना हुआ. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस जत्थे को हरी झंडी दिखाकर अगले पड़ाव के लिए रवाना किया. इससे पहले शुक्रवार शाम को सीएम धामी ने टनकपुर पहुंचे कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों का स्वागत भी किया था.

सीएम धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रियों से संवाद कर यात्रा सुविधाओं के विषय में वार्ता की. साथ ही उन्हें बेहतरीन सुविधाओं के साथ सुलभ सरल व सुरक्षित यात्रा हेतु आश्वस्त किया. इसके बाद मानसरोवर यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखा अगले पड़ाव हेतु रवाना किया.

बता दें कि करीब पांच साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा दोबारा से शुरू हुई है. चार जुलाई सुबह को पहला जत्था उत्तराखंड के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा के निकला था, जो शुक्रवार शाम को ही टनकपुर टीआरसी पहुंचा गया था. टनकपुर टीआरसी में भक्तों ने रात्रि विश्राम किया. उत्तराखंड में पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा टनकपुर के रास्ते हो रही है. इससे पहले ये यात्रा काठगोदाम के रास्ते होती थी.

सीएम धामी ने कहा कि वो यात्रा के सुलभ, सुगम व सुरक्षित होने की वह कामना करते हैं. सीएम धामी ने यात्रियों की सुविधाओं व सुरक्षा को बेहतर किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष यात्रा टनकपुर चंपावत से ही संचालित होगी. वहीं वापसी में देश भर से आए यात्रियों को मानस खंड कॉरिडोर के तहत कुमाऊं के पाताल भुवनेश्वर, चौकोड़ी, जागेश्वर धाम, कैंची धाम के दर्शन कराए जाने की योजना है. कुमाऊं मंडल विकास निगम बेहतरीन सुविधाओं के साथ इस यात्रा को सफलतम रूप में संचालित करेगा. बता दें कि जत्थे में 45 श्रद्धालु हैं.