Jyoti Sharma became the president of Zilla Parishad

ज्योति शर्मा बनी जिला परिषद की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बने सुरेश आर्य

Jyoti-SHarma-Panipat

Jyoti Sharma became the president of Zilla Parishad

Jyoti Sharma became the president of Zilla Parishad : पानीपत। जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष (Zilla Parishad President and Vice President) के चुनाव में मंगलवार को ज्योति शर्मा को अध्यक्ष और सुरेश आर्य को उपाध्यक्ष चुना गया। कुल 17 सदस्यों में से 16 सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए अपना वोट डाला। वार्ड 15 की पार्षद प्रियंका (Councilor Priyanka) ने अपने मत का प्रयोग नही किया। अध्यक्ष पद के चुनाव में ज्योति शर्मा (Jyoti Sharma) को 9 व काजल को 7 वोट मिले। इसी तरह उपाध्यक्ष के चुनाव में सुरेश आर्य को 9 और संदीप जागलान को 7 वोट मिले। उपायुक्त सुशील सारवान (Deputy Commissioner Sushil Sarwan) ने चुनाव सम्पन्न होने के बाद जिला परिषद की नवनियुक्त अध्यक्ष ज्योति शर्मा व उपाध्यक्ष सुरेश आर्य (President Jyoti Sharma and Vice President Suresh Arya) को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी। चुनाव की पूरी प्रक्रिया एडीसी व नोडल अधिकारी वीना हुड्ïडा और जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी की उपस्थिति में लघु सचिवालय में सम्पन्न हुई। यह चुनाव ईवीएम के माध्यम से सम्पन्न हुआ।

सभी 17 वार्डो के विकास पर फोकस रहेगा : ज्योति / The focus will be on the development of all 17 wards: Jyoti

जीतने के बाद ज्योति शर्मा (Jyoti Sharma) ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरह समान विकास की नीति पर चलते हुए सभी 17 वार्डो के विकास पर फोकस रहेगा। शिक्षा और स्वास्थ्य उनके मुख्य विषय होंगे जिन पर वे काम करना चाहेंगी। इसी तरह उपाध्यक्ष सुरेश आर्य (Suresh Arya) ने कहा कि सभी जिला परिषद के सदस्यों को साथ लेकर प्रदेश सरकार की योजनाओं को सिरे चढ़ाया जाएगा। भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने भी ज्योति शर्मा व सुरेश आर्य को लघु सचिवालय में आकर अपनी शुभकामनाएं  दी।

 

ये भी पढ़ें ....

ये भी पढ़ें ....