जोस बटलर ने 3 ही मैच में बना दिए 200 रन, 14 छक्के जड़े, औसत 100 से ऊपर का

जोस बटलर ने 3 ही मैच में बना दिए 200 रन, 14 छक्के जड़े, औसत 100 से ऊपर का

जोस बटलर ने 3 ही मैच में बना दिए 200 रन

जोस बटलर ने 3 ही मैच में बना दिए 200 रन, 14 छक्के जड़े, औसत 100 से ऊपर का

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। सभी टीमों ने 2 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। इसके साथ ही शुरू हो चुकी है बल्लेबाजों के बीच रनों ही जंग। आरेंज कैप की रेस में कई धुरंधर शामिल हैं। राजस्थान के जोस बटलर का बल्ला हल्ला बोल रहा है तो मुंबई के इशान किशन भी लगातार उनका पीछे हैं। बैंगलोर का कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी जमकर बल्ले का जोर दिखा रहे है। 

इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने के मामल में राजस्थान के बटलर हैं। बैंगलोर के खिलाफ मंगलवार को उन्होंने 70 रन की नाबाद पारी खेल टूर्नामेंट में 200 का आंकड़ा पार किया। उनके खाते में 3 मैच के बाद 205 रन हो गए हैं। दूसरे नंबर मुंबई के किशन हैं जिन्होंने 2 मैच में 135 रन बनाए हैं। बैंगलोर के कप्तान ने राजस्थान के खिलाफ 29 रन की पारी खेल तीसरा स्थान हासिल कर लिया। 3 मैच के बाद उन्होंने 122 रन बनाए हैं। 

लखनऊ के दीपक हुड्डा चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 33 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के बाद उनके खाते में तीन मैचों से 119 रन हो गए।

पांचवें नंबर पर चेन्नई के विस्फोटक आलराउंडर शिवम दुबे हैं। 3 मैच में टीम को भले एक भी जीत नहीं मिली हो लेकिन उन्होंने 109 रन के साथ टाप 5 में जगह बनाई है। छठे नंबर पर मंगलवार को बैंगलोर के खिलाफ 37 रन की पारी खेलने वाली राजस्थान के शिमरोन हेटमायर आ गए हैं। इस बल्लेबाज के खाते में भी 109 रन हैं। 

सातवें नंबर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं जिनके खाते में 108 रन हैं। इस सूची में 8वें और 9वें क्रम पर पंजाब के लियाम लिविंग्स्टोन और कोलकाता के आंद्रे रसेल हैं।