Jan Aushadhi Store: जीएमसीएच 32 में 30 नवंबर तक शुरू हो जन औषधि स्टोर: धर्मपाल

Jan Aushadhi Store: जीएमसीएच 32 में 30 नवंबर तक शुरू हो जन औषधि स्टोर: धर्मपाल

Jan Aushadhi Store

Jan Aushadhi Store

कहा, दिसंबर के पहले सप्ताह तक जीएमएसएच 16, सिविल अस्पताल, मनीमाजरा व सिविल अस्पताल, सेक्टर 22 में तीन नई केमिस्ट शॉप शुरू हो जानी चाहिए
- दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक जीएमएसएच 16 व सेक्टर 45 के सिविल अस्पताल में केमिस्ट शॉप भी शुरू करने का आदेश
- सिविल अस्पताल, मनीमाजरा व सिविल अस्पताल, सेक्टर 45 में शॉप या कैंटीन के लिए सिविल अस्पताल, सेक्टर 22 की तर्ज पर  जगह चिन्हित हो

चंडीगढ़,12 नवंबर (साजन शर्मा): प्रशासक के सलाहकार(Administrator's Advisor) धर्मपाल ने चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में जन औषधि स्टोर(Jan Aushadhi Store) व नई केमिस्ट शॉप(New Chemist Shop) के बारे में जानकारी हासिल की। सलाहकार धर्मपाल ने निर्देश दिये(gave instructions) कि 30 नवंबर 2022 तक हर हाल में गवर्नमेंट मेडिकल कालेज(Government Medical College) एवं अस्पताल सेक्टर 32 में जनऔषधि स्टोर शुरू हो जाना चाहिए। आगामी दिसंबर के पहले सप्ताह तक जीएमएसएच 16, सिविल अस्पताल, मनीमाजरा व सिविल अस्पताल, सेक्टर 22  में तीन नई केमिस्ट शॉप शुरू हो जानी चाहिए। गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियेल्टी अस्पताल, सेक्टर 16 व सिविल हॉस्पिटल, सेक्टर 45 में दो नई केमिस्ट शॉप की ई-टेंडरिंग प्रक्रिया तय समय में पूरी होनी चाहिए। दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक यह केमिस्ट शॉप भी शुरू हो जानी चाहिए। सिविल अस्पताल, मनीमाजरा व सिविल अस्पताल, सेक्टर 45 में शॉप या कैंटीन इत्यादि के लिए सिविल अस्पताल, सेक्टर 22 की तर्ज पर उचित जगह चिन्हित की जानी चाहिए। शॉप व कैंटीन की पारदर्शी व सही तरीके से बोली लगनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की किसी भी कैंटीन में साफ सफाई के साथ हाइजीन मेंटेन रहनी चाहिए, यह विभाग सुनिश्चित करे।  

यह पढ़ें: Chief Justice and Judges Transfers: पंजाब एंड हरयाणा हाई कोर्ट में 11 तबादले, देखिये किसे कहाँ

स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी

स्वास्थ्य सचिव ने उन्हें बताया कि गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियेल्टी अस्पताल सेक्टर 16 में जनऔषधि शॉप पहले ही शुरू हो चुकी है। गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं हॉस्पिटल