Jhelum River Boat Capsized- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भयानक हादसा; झेलम नदी में नाव पलटी, स्कूली बच्चों समेत कई लोग डूबे

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भयानक हादसा; झेलम नदी में नाव पलटी, स्कूली बच्चों समेत कई लोग डूबे, अब तक इतनी मौतें, कुछ रेस्क्यू

Jammu-Kashmir Srinagar Jhelum River Boat Capsized Many People Drowned

Jammu-Kashmir Srinagar Jhelum River Boat Capsized Many People Drowned

Jhelum River Boat Capsized: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर में मंगलवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ है। यहां झेलम नदी (Srinagar Jhelum River) में एक नाव पलट गई। इस हादसे में अब तक 6 लोगों के मरने की खबर है।

वहीं नदी में डूबे अन्य कई लोगों की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ और सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कुछ लोग रेस्क्यू भी किए गए हैं। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि, हादसे के दौरान नाव में 15 के करीब लोग सवार थे। जिनमें से ज्यादातर स्कूली बच्चे शामिल हैं।

एएनआई के हवाले से वीडियो

 

श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके के अंतर्गत झेलम नदी में यह नाव अचानक पलटी। वहीं नदी में नाव पलटने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। लोग तुरंत मौके पर भागे और नदी के किनारों पर इकट्ठे हो गए। वहीं सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुँच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

जम्मू-कश्मीर में हो रही भारी बारिश

जम्मू-कश्मीर के तमाम हिस्सों में पिछले 72 घंटों से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते जगह-जगह नाले-नदियां उफान पर हैं। ऐसे में झेलम नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। झेलम नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। जम्मू-कश्मीर के मेंढर में अचानक आई बाढ़ से चार लोगों को बचाया गया है। प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है कि लोग नाले-नदियों के पास न रहें।