Jain pilgrimage center Sammed Shikhar

जैन तीर्थक्षेत्र सम्मेद शिखर के सरंक्षण हेतु जैन समाज शुक्रवार को निकालेगा रोष मार्च

Jain-Samaj new

Jain pilgrimage center Sammed Shikhar

चंडीगढ़। Jain pilgrimage center Sammed Shikhar झारखंड के जिला गिरिडीह स्थित जैन तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार Government of Jharkhand द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विरोध में पूरे हिंदुस्तान  में जैन समाज के अनुयायियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तथा जैन तीर्थ स्थान सम्मेद शिखर को पवित्र स्थल घोषित किए जाने की मांग की जा रही है।

 इसी श्रंखला में चंडीगढ़ पंचकूला मोहाली जीरकपुर ट्राइसिटी के जैन समाज की सर्वोच्च संस्था जैन महासंघ ट्राइसिटी Tricity के बैनर तले जैन समाज द्वारा शुक्रवार Friday 6 जनवरी 2022 को चंडीगढ़ में भी रोष मार्च निकला जाएगा तथा प्रदर्शन किया जाएगा।

इस प्रदर्शन के लिए स्थानीय लेवल पर कैलाश चंद जैन Kailash Chand Jain के नेतृत्व में शिखर जी  बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया है जिसमें  संजय जैन, धर्म बहादुर जैन,  संत कुमार जैन,  सुशील जैन, नवरत्न जैन,  एडवोकेट अजय जैन, मुकेश जैन,  मनोज जैन के अलावा ट्राइसिटी की सभी जैन संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल है।

संयोजक कैलाश चंद जैन ने बताया कि श्री सम्मेद शिखरजी जैन समाज का सर्वोच्च तीर्थ स्थान है तथा झारखंड सरकार द्वारा इस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने की अधिसूचना जारी की गई है जिससे क्षेत्र की पवित्रता भंग होने की आशंका बनी हुई है, लोग यहां अमर्यादित भोजन का सेवन करेंगे तथा पवित्र स्थान के मर्यादा को भी भंग करने की कोशिश करेंगे ।

जैन समाज Jain society पूरी तरह से अहिंसक है तथा मर्यादित सीमा में रहते हैं इसलिए जैन समाज मांग करता है कि इस क्षेत्र को पवित्र तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जाए। इसी मांग को लेकर जैन समाज द्वारा शुक्रवार 6 जनवरी 2023 को श्री दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27 बी से रोष मार्च निकाला जाएगा तथा  प्रदर्शन किया जाएगा।  राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को प्रेषित करने हेतु पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक  के अलावा राज्यपाल हरियाणा को ज्ञापन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

बुधवार को जरूर सुनें गणेश जी की कथा मिलेगा सुहाग व भाई की लंबी आयु का आशीर्वाद