इतनी मोटी रकम में खरीदने लायक नहीं थे Ishan Kishan, शेन वॉटसन ने MI के फैसले पर जताई हैरानी

इतनी मोटी रकम में खरीदने लायक नहीं थे Ishan Kishan, शेन वॉटसन ने MI के फैसले पर जताई हैरानी

इतनी मोटी रकम में खरीदने लायक नहीं थे Ishan Kishan

इतनी मोटी रकम में खरीदने लायक नहीं थे Ishan Kishan, शेन वॉटसन ने MI के फैसले पर जताई हैरानी

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व आल राउंडर और दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा सहायक कोच शेन वाटसन ने मुंबई इंडियंस के इशान किशन पर 15.25 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने की आलोचना करते हुए कहा कि यह प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज इतनी राशि में खरीदने लायक नहीं था। वाटसन ने चोटिल जोफ्रा आर्चर को इतनी बड़ी राशि में खरीदने की भी आलोचना की। मुंबई ने आर्चर को खरीदने के लिये आठ करोड़ की बोली लगाई थी। वह इस सत्र में नहीं खेल पाएंगे। वाटसन ने कहा, 'मुंबई इंडियंस तालिका में निचले स्थान पर है, मुझे इसमें कुछ हैरानी नहीं हो रही क्योंकि उन्होंने नीलामी में हैरानी भरे फैसले किये। आर्चर के बारे में पता नहीं था कि वह खेलने आएगा या नहीं। वह काफी समय से क्रिकेट नहीं खेला है। टीम के कुछ फैसले खराब रहे।'

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अपने पहले छह के छह मैच गंवा दिए हैं और टीम अब प्लेआफ के दौर से बाहर होने की कगार पर है। मुंबई के साथ आइपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब इस टीम को अपने पहले छह मैचों में लगातार हार मिली है। मुंबई को शनिवार के लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी 18 रन से हार मिली थी। इस मैच में इशान किशन का प्रदर्शन भी खराब रहा और उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन की पारी खेली। इस मैच में लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे, लेकिन इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन ही बना पाई। 

वहीं इशान किशन की आइपीएल 2022 में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 38.20 की औसत से 191 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 117.18 का रहा है तो वहीं उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 81 रन रहा है।