Indigo Flight Pilot Beaten Up By A Young Man Passenger In Delhi Airport

इंडिगो की फ्लाइट में पायलट की पिटाई; युवक दौड़ता हुआ आया और मारने लगा, उड़ान में देरी से भड़का, एयर होस्टेस बचाते हुए रोने लगी

Indigo Flight Pilot Beaten Up By A Young Man Passenger In Delhi Airport

Indigo Flight Pilot Beaten Up By A Young Man Passenger In Delhi Airport

Indigo Flight Pilot Video: इंडिगो की फ्लाइट में एक पायलट की पिटाई हो गई है। पायलट की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, पूरा माजरा दिल्ली एयरपोर्ट का है। बताया जाता है कि, रविवार को इंडिगो की यह फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से गोवा के लिए उड़ान भरने वाली थी। फ्लाइट में यात्री सवार हो चुके थे। लेकिन फ्लाइट तय समय पर उड़ न सकी। फ्लाइट की उड़ान में देरी बढ़ती जा रही थी। जहां ऐसे में फ्लाइट के पायलट द्वारा बार-बार देरी की घोषणा की गई। पायलट घोषणा करते हुए कह रहा था कि देरी होने के चलते असुविधा के लिए खेद है। जहां इसी बीच फ्लाइट में सवार एक युवक पायलट की घोषणा को सुन भड़क गया और उसने उसने पायलट के साथ मारपीट कर दी।

युवक दौड़ता हुआ आया और मारने लगा

पायलट की पिटाई का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, उसमें दिखता है कि पायलट घोषणा कर रहा है कि इतने में ही फ्लाइट की गैलरी से दौड़ता हुआ एक युवक आता है और आकर सीधा पायलट पर टूट पड़ता है। पायलट को मारता है। जिसके बाद फ्लाइट में हड़कंप मच जाता है और अन्य यात्री भी हैरान रह जाते हैं। वहीं दो एयर होस्टेस पायलट को बचाते हुए उक्त युवक को दूर करने की कोशिश करती हैं। उसे ऐसा न करने को कहती हैं। इस बीच यात्री भी कहते हैं कि ये क्या हो रहा है? यात्रियों का कहना था कि युवक को पायलट के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी। हालांकि, देरी से ऊबे हुए कुछ यात्री मारपीट करने वाले युवक को लेकर कुछ नहीं बोले और कहीं न कहीं उसके साथ ही नजर आए। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि उक्त युवक को नो फ्लाई लिस्ट में डाल देना चाहिये ताकि ये फिर फ्लाइट में यात्राआ ही न कर पाये।

एयर होस्टेस बचाते हुए रोने लगी

वीडियो में आप आगे देखेंगे कि युवक पायलट के साथ मारपीट करते हुए जब कहता है चलाना है तो चला और नहीं चलाना तो खोल गेट। इस बीच दो एयर होस्टेस जब बीच में आकर लोहा लेती हैं तो उनमें से एक एयर होस्टेस युवक पर काफी ज्यादा गुस्सा करती है और इस बीच वह रोने भी लगती है। एयर होस्टेस रोते और चिल्लाते हुए युवक से कहती है कि उसने जो कुछ किया है वह गलत है, वह ऐसा कैसे कर सकता है, इस दौरान जब युवक जवाब देते हुए कहता है कि हम कितनी देर से बैठे हैं तो एयर होस्टेस कहती है कि क्या आप वेट नहीं कर सकते। इसके बाद युवक कहता है कि हम पागल है क्या?

इंडिगो की फ्लाइट में पायलट की पिटाई का VIDEO

 


दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की

बहराल युवक की इस हरकत पर दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है। दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ्त में लिया है। दरअसल इस घटना के बाद फ्लाइट क्रू द्वारा विमानन सुरक्षा एजेंसी को सूचना दी गई थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसी ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया। वहीं विमानन सुरक्षा एजेंसी ने भी इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। विमानन सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान(6E-2175) कोहरे के कारण विलंबित थी जिस कारण से एक यात्री युवक ने पायलट को मारा। युवक ने पायलट को तब मारा जब पायलट उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था। यात्री युवक की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है। इंडिगो ने साहिल कटारिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट देरी से उड़ रहीं

इन दिनों दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट देरी से उड़ रहीं हैं। जहां ऐसे में एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ बेहद परेशान और गुस्से में नजर आती हुई दिखती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों का कहना है कि, इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर्स ने जो किया वह ग़लत है। उसपर एक्शन हो और क़ानून के हिसाब उसे जेल भी हो। लेकिन साथ ही तमाम एयरलाइंस पर भी सख़्ती ज़रूरी है। मनमाना पैसा ले रहे हैं और सर्विस हर दिन ख़राब होती जा रही है। साथ ही स्टाफ का बेहद एरोगेंट वाला व्यवहार हो रहा है। मानो वह कुछ भी करेंगे। लेकिन आप कुछ न करें। लोगों ने कहा कि, 4-4 घंटे फ़्लाइट के अंदर बैठा देते हैं और फिर पायलट साहब बार-बार आकर बोलते हैं कि देरी के चलते असुविधा के लिए खेद है। फ़्लाइट वाले भी यात्रियों को इतना पागल न समझें। बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट देश का इकलौता एयरपोर्ट है जिसके पास चार रनवे हैं।

फ्लाइट की अन्य खबरें