अमेरिका में हुई भारतीय युवक की मौत, पत्नी समेत उसके बॉयफ्रेंड पर लगे आरोप, हुई पंचायत
- By Gaurav --
- Friday, 05 Sep, 2025

Indian Boy Dead in USA by his wife and wife boyfriend
Indian Boy Dead in USA: न्यूयॉर्क में हरियाणा के कैथल जिले के कौल गांव के 40 वर्षीय विकास की हत्या कर दी गई है। विकास तीन साल पहले अपनी पत्नी और बेटी के साथ अमेरिका गए थे। यह इल्जाम विकास की मां ने बेटे की मौत के बाद वीडियो जारी कर लगाया। मां ने कहा कि उसकी बहु अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई थी। जिसके बाद वह उसकी पोती को भी ले गई। वहीं उसकी बहु और उसका बॉयफ्रेंड लगातार उसके बेटे को परेशान कर रहे थे।
इस घटना के बाद गांव कौल में सर्वसमाज की पंचायत बुलाई गई। पंचायत में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पंचायत ने अमेरिका में रह रहे समाज के युवाओं से आग्रह किया है कि वे विकास की पत्नी को बच्ची की कानूनी कस्टडी दादी को देने के लिए मनाएं। साथ ही यह भी मांग की गई कि दादी और बच्ची को विकास के पार्थिव शरीर के साथ भारत भेजा जाए।
विकास पर लगभग 80 लाख रुपये का कर्ज है। पंचायत ने निर्णय लिया है कि पार्थिव शरीर को भारत लाने का खर्च समाज के लोग मिलकर वहन करेंगे।
इससे पहले विकास ने एक वीडियो में खुलासा किया था कि सोनू नाम का व्यक्ति उनकी पत्नी को बहन कहता था और राखी बंधवाता था। वह विकास की बेटी का मामा बनता था। विकास ने आरोप लगाया था कि सोनू और कासिक लोढ़ा का एक गिरोह है, जो धोखाधड़ी करता है। विकास ने समाज से न्याय की गुहार लगाई थी।
इस मामले में कैथल के गांव कौल में भी सर्वसमाज की पंचायत हुई। इसमें कई बड़े फैसले लिए गए। कहा गया कि अमेरिका में रह रहे समाज के युवा वहां पंचायत कर विकास की पत्नी को मनाए, कि वो बच्ची की कानूनी कस्टडी दादी को दें। दादी और बच्ची को विकास के शव के साथ भारत भेजा जाए। विकास के ऊपर करीब 80 लाख का कर्ज है और डेडबॉडी भारत मंगवाने का खर्च समेत सर्व समाज पैसा एकत्र करें। शुक्रवार को फतेहपुर गांव में पंचायत जाएगी, जहां आरोपी सोनू के घर वालों और रिश्तेदारों को मनाया जाएगा कि वो बेटी की कस्टडी दादी को देने में सहयोग करें।
जब सोनू विकास की पत्नी और बेटी को ले गया था, उस वक्त विकास ने भी वीडियो जारी कर बिरादरी के लोगों से न्याय दिलाने की गुहार लगाई थी। विकास ने वीडियो में बिताया था कि मेरे वाइफ को ये बहन बोलता था, राखी बंधवाता था, मेरी गुड़िया सोनू फतेहपुर को मामा कहती थी। आज रक्षाबंधन है, मैं राखी बंधवाने आया हूं, भांजी से मिलने आया हूं, यह कहकर घर आता था। वाइफ को काम दिलवाने का भरोसा देता था।
वीडियो में विकास ने आगे कहा था कि समस्त रोड बिरादरी से हाथ जोड़कर कहता हूं कि ये लड़का इंसान नहीं है। इंसान की शक्त में भेड़िया है, राक्षस है। मैं रोड समाज के लोगों से विनती करता हूं कि मेरा साथ दे। आदरणीय विधायक सतपाल जांबा जी, बड़े भाई बिंटू जौली जी, जो समाजसेवी है, हमारे रोड बिरादरी के प्रधान नसीब कारसा जी, हरविंदर कल्याणी जी स्पीकर, पूर्व सरपंच चौधरी श्याम सुंदर, वर्तमान सरपंच नरेश जी, हाथ जोड़कर यही विनती करता हूं कि मुझे न्याय दिलाए।
विकास ने आगे बताया था कि मैं यहां न्यूयार्क में परेशान हूं, मेरी बच्ची अपनी दादी से मिलने के लिए बेचैन है, इस इंसान ने मेरा अच्छा खेलता परिवार उजाड़ दिया। ये इंसान न तो किसी का यार दोस्त है और ना ही बेटा। अपने मां-बाप को भी दारू पीकर फोन पर गालियां देता हैं। उल्टी सीधे हरकते करता हैं। इनका एक पूरा ग्रुप है, कासिक लोढ़ा और सोनू फतेहपुर का, ये फ्रॉड है। आज तक इन्होंने किसी लड़की की शादी नहीं कराई। यूट्यूब पर फेमस होने के लिए दोनों की सोची समझी साजिश है। रोड बिरादरी से हाथ जोड़कर कर विनती है कि मुझे न्याय दिलाया जाए।