PM Modi: अपने से छोटे इस बीजेपी जिलाध्यक्ष के पैर छूने लगे पीएम मोदी, सामने थी लोगों की भीड़... मंच पर थे कई नेता

PM Modi Touches Feet Video Viral

विधानसभा चुनाव- 2022 (UP Assembly Elections 2022) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने उत्तर प्रदेश में पार्टी प्रचार के लिए अनगिनत रैलियां कर डाली हैं| जहां इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते रविवार को उन्नाव (Unnao) पहुंचे| यहां पहुंचने पर पीएम मोदी बड़ी जनसभा को सम्बोधित करते, इससे पहले उनका मंच पर जोरदार स्वागत किया गया और इसी स्वागत के दौरान एक बेहद दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जो कि कैमरे में भी कैद हुआ और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है|

दरअसल, स्वागत के इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने जब उन्‍नाव बीजेपी के जिलाध्यक्ष आये तो उन्होंने पीएम मोदी को श्री राम दरबार की एक प्रत‍िमा भेंट की| इस दौरान पीएम मोदी काफी खुश नजर आ रहे थे लेकिन प्रत‍िमा भेंट करने के बाद जब बीजेपी जिलाध्यक्ष ने अचानक पीएम मोदी के पैर छुए तो इस दौरान पीएम मोदी के चेहरे के आव-भाव ही बदल गए| पीएम मोदी नाराज हुए और न में उंगली हिलाते हुए कहा कि नहीं पैर नहीं छूने हैं, यह नहीं करना है| यही नहीं इतना कहने के बाद पीएम मोदी खुद झुके और बीजेपी जिलाध्यक्ष के पैर (PM Modi Touches Feet Video Viral) छू डाले|

PM Modi Touches Feet Video Viral

लोग करने लगे तमाम बातें...

पीएम मोदी का ऐसा करते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| जिसे देखकर कोई कुछ कह रहा है तो कोई कुछ| कई लोग इसे प्रधानमंत्री मोदी की सादगी बता रहे हैं तो कोई इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं| वहीं, कुछ लोगों ने इसकी अलग ही वजह बताई है। बहरहाल, वजह चाहे जो हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस तरह कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

आखिर क्या कहना है लोगों का....

कुछ लोगों का कहना है कि ये राजनीतिक स्टंट है और कुछ नहीं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी संगठन के कार्यकर्ताओं को सर्वोपरि मानते हैं, इसलिए जब जिलाध्यक्ष ने उनके पैर छुए तो पीएम मोदी ने उन्हें टोकते हुए उलट कर उनके पैर छू लिए। वहीं इसकी एक दूसरी वजह ये बताई जा रही है कि श्रीराम की प्रतिमा भेंट करने वाले से पैर छुआए नहीं जाते, बल्कि उनके पैर छुए जाते हैं। इसलिए पीएम मोदी ने ऐसा किया। दरअसल, बीजेपी नेता अरुण यादव ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि एक कार्यकर्ता के पैर केवल मोदीजी ही छू सकते है, वजह ये है कि श्रीराम की मूर्ति देने वाले से खुद के पैर नहीं छुआ सकते।