चीन को भारत का कड़ा जवाब; दो-टूक कहा- अरुणाचल प्रदेश इंडिया का ही है, चीन भले इनकार करता रहे मगर सच्चाई को नहीं बदल सकता

India vs China Over Arunachal Pradesh Issue And Indian Female Citizen   Passport

India vs China Over Arunachal Pradesh Issue And Indian Female Citizen Passport

India response to China: चीन अपनी आदत से बाज नहीं आयेगा। एक तरफ तो भारत के साथ संबंध सुधारने की बात करता है तो वहीं दूसरी ओर जहर भी उगलता है। दरअसल चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को लेकर आक्रामक बयान दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर यह कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का नहीं बल्कि चीन का हिस्सा है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मीडिया ब्रीफ़ में कहा है कि भारत ने अवैध रूप से अरुणाचल प्रदेश पर कब्जा कर रखा है।

माओ निंग ने कहा कि चीन ने भारत द्वारा गैर-कानूनी तरीके से बनाए गए तथाकथित ''अरुणाचल प्रदेश'' को कभी भी मान्यता नहीं दी है। क्योंकि यह चीन का ज़ंगनान क्षेत्र है। वहीं चीन के इस बयान के बाद भारत सरकार फौरन एक्शन मोड में नजर आई है और चीन के बयान पर बड़ा पलटवार किया है। अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन के बयान पर कड़ा ऐतराज जताने के साथ ही भारत सरकार ने हाल ही में शंघाई एयरपोर्ट पर अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली एक भारतीय महिला नागरिक के साथ हुए मनमाने रवैये पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश की एक भारतीय महिला नागरिक जो वैध पासपोर्ट के साथ शंघाई एयरपोर्ट होते हुए जापान की यात्रा पर थी। उसे एयरपोर्ट पर चीन द्वारा मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया। चीन द्वारा ऐसा किया जाना और पूछताछ करना पूरी तरह अनुचित और अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैवल नियमों का उल्लंघन है। साथ ही चीन के उस अपने नियम का भी उल्लंघन है जो सभी देशों के नागरिकों को 24 घंटे तक वीज़ा फ़्री आने-जाने की इजाज़त देता है। हिरासत का मुद्दा चीनी पक्ष के सामने ज़ोरदार तरीके से उठाया गया है। चीनी अधिकारी अभी तक अपनी इस कारवाई के बारे में सफाई नहीं दे पाए हैं।

भारत की दो-टूक- अरुणाचल प्रदेश इंडिया का ही

वहीं चीनी विदेश मंत्रालय के अरुणाचल प्रदेश पर कब्जे वाले बयान पर चीन को दो टूक जवाब दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अखंड हिस्सा है। यह एक स्पष्ट तथ्य है। चीन जितनी भी बार इनकार कर ले मगर इस सच्चाई को बदला नहीं जा सकता। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह की हरकत की हो। इससे पहले भी चीन कई बार अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताता आया है और अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा ठोका है।

यहां तक की चीन अपने कागजों में अरुणाचल प्रदेश के इलाकों का नाम भी बदल देता है और घोषणा कर देता है। कभी कोई नया इलाका बना देता है। मतलब अरुणाचल प्रदेश को चीन अपनी जागीर मानता है और कहता है कि भारत ने इस पर कब्जा किया हुआ है। लेकिन भारत सरकार ने हमेशा ही यह साफ किया है कि अरुणाचल प्रदेश सिर्फ और सिर्फ भारत का है और वो भी कानूनी रूप से। चीन कुछ भी क्यों न कहता रहे।

Chinese Foreign Ministry