आप पोर्न वीडियो देखते हैं, पुलिस घर आ रही है; साइबर अधिकारी बन पहले डराते, फिर जेल जाने से बचाने के लिए पैसे ले लेते थे ये ठग
Porn Video Call Fraudsters Arrest Cyber Crime Alert News
Porn Video Fraudsters Arrest: अगर आप अपने मोबाइल फोन पर पोर्न वीडियोज देखते हैं तो आप बड़े आराम से ठगी का शिकार हो सकते हैं। आप खुद ही ठगों को पैसा देते घूमेंगे। दरअसल शातिर ठगों ने अब यह नया पैंतरा निकाला है। ठग अब साइबर अधिकारी बन लोगों को अचानक कॉल करते हैं और फिर उनसे कहते हैं कि आप पोर्न वीडियोज देखते हैं इसलिए पुलिस आपके घर आपको पकड़ने आ रही है। अब तो आपको जेल जाना ही होगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह को पकड़ा है जो इसी तरह से देश भर में लोगों को कॉल कर पोर्न के नाम पर डराकर उनसे पैसे कमा रहा था। मतलब गजब का फ्रॉड चल रहा था।
साइबर क्राइम सेल ने 3 शातिर पकड़े
पोर्न वीडियोज के नाम पर ठगी करने वाले ठग उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के पास एक गांव के बताए जा रहे हैं। जहां ये ठगी का अपना कारोबार चला रहे थे। साइबर क्राइम सेल को जब इस गिरोह के बारे में जानकारी लगी तो एक बार के लिए पुलिस कर्मियों का भी सिर घूम गया। वहीं साइबर क्राइम सेल की टीम जब इस पूरे गिरोह के पीछे लगी तो काफी दिनों तक ठग चालाकी से बचने में कामयाब होते रहे लेकिन टीम ने मुस्तैदी से लगातार पीछा करते हुए 3 शातिर ठगों को धर दबोचा। अब इनसे गिरोह में शामिल अन्य ठगों के बारे में पूछताक्ष की जा रही है और आगामी कार्रवाई जारी है।
पहले डराते फिर बचाने के लिए पैसे ले लेते
पकड़े गए आरोपी ठग साइबर पुलिस अधिकारी बन लोगों को फोन करते थे और फिर उन पर पोर्न वीडियोज देखने का आरोप लगाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। ये लोगों को जब फोन करते तो उनसे कहते आप पोर्न वीडियोज देख रहे हैं, पोर्न वीडियोज की वजह से देश में लड़कियों के रेप हो रहे हैं। आपको पता होना चाहिए कि इसीलिए पोर्न वीडियोज की कई साइटस बंद की गईं हैं। लेकिन आप फिर भी पोर्न वीडियोज देखते हैं। अब आपके घर पुलिस आ रही है और आपको जेल जाना होगा। लेकिन अगर कसम खाओ कि आगे से ऐसा नहीं करोगे तो बच जाओगे। इसके बाद कानूनी कार्रवाई से बचाने का झांसा देकर आरोपी अपने ठगी के नापाक मंसूबे को अंजाम दे डालते थे।
बता दें कि यह एक ऐसा निजी और सार्वजनिक रूप से शर्म का विषय था कि लोग भी जल्दी डर जाते और घबराहट में कहने लगते साहब बचा लो। मेरा तो करियर खत्म हो जाएगा। शादी नहीं होगी, बेइज्जती होगी। बस लोगों के इसी डर का फायदा इन ठगों को मिलता था और ये ठगी करने में कामयाब रहते थे।
एक ही गांव में 20-30 लड़के यही कर रहे
ठगों ने जो खुलासा किया है वो हैरान करने वाला है। बताया है कि उनके गांव में 20-30 और लड़के यही कर रहे हैं। मतलब बेरोजगार युवा अब साइबर सेल की अधिकारी बन पोर्न वीडियोज का झांसा देने में लगे पड़े हैं। पकड़े गए एक ठग से जब पूछा गया कि कैसे यकीन दिलाते हो कि तुम पुलिस वाले ही बोल रहे हो। इस पर उसने कहा कि साहब बहुत से ऐसे पागल लोग हैं जो पुलिस बोलने भर से डर जाते हैं और मान जाते हैं। ठग ने बताया कि पकड़े जाने से पहले ही उसने 23-2400 रुपये का काम किया था। एक लड़के को फोन लगाकर ठगी की थी। जब ठग से पूछा गया कि वो कहां का था तो उसने बताया कि हम यह सब नहीं जानते और न ही पूछते हैं।
वहीं ठग ने बताया कि सामने वाले को पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर झांसे में लेने के बाद हम उसे एक नंबर देते हैं जिसे सरकारी नंबर बताते हैं और इसी पर पैसे भेजने को कहते हैं। उसने कहा कि हम पिछले 3-4 महीने से काम कर रहे हैं और उसके गांव में और 20-30 लोग बहुत दिनों से इसी काम में लिप्त हैं। इन लोगों में सब लड़के ही शामिल हैं। ठग ने यह भी बताया कि कि वह साइबर ठगी के मामले में आजतक जेल नहीं गया। सुनें कैसे फोन पर फर्जी पुलिस अधिकारी बन ठग ठगी कर रहा है। आप भी हैरान रह जाएंगे।
ठगी का LIVE डेमो देखिए