अक्टूबर माह 2025 में टिकट चेकिंग द्वारा जम्मू मंडल में लगभग 67 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया।
Revenue of about Rs 67 Lakh was Earned
जम्मू 01 नवंबर 2025: Revenue of about Rs 67 Lakh was Earned: उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक कुमार के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री उचित सिंघल के नेतृत्व में मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों व स्टेशनों पर निरंतर टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं। इसी अभियान के तहत मंडल के चेकिंग स्टाफ व मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा अक्टूबर माह 2025 में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 11386 मामलों में बिना टिकट व अनियमित यात्रा करते हुए यात्रियों को पकड़ा गया, जिसमें लगभग 67 लाख रुपये की राशि टिकट चेकिंग के दौरान जुर्माने के तौर पर वसूल की गई। मंडल में रेलवे अधिकारियों द्वारा ट्रेनों में यात्रियों के अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए लगातार सरप्राइज टिकट चेकिंग अभियान भी चलाएं जाते हैं। जिसमें यात्रियों को वैद्य टिकट लेकर ट्रेन में सफर करने की सलाह दी जाती है।
इसी टिकट चेकिंग अभियान के क्रम में जुडे तो अक्टूबर माह में त्योहारों के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री उचित सिंघल के मार्गदर्शन में विशेष टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया गया था। जिसमें दिनांक 26 अक्टूबर 2025 तक कुल दस दिन में कुल 2500 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर लगभग 32 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया। जो कि साल 2025 में जम्मू मंडल बनने के बाद पहले त्योहारों के दौरान यात्री राजस्व आय में महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाता हैं।
मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री उचित सिंघल ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान यह सुनिश्चित करता हैं। कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान अपनी यात्रा को आरामदायक व सुरक्षित महसूस करें सकें तथा रेलवे के वित्तीय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता हैं। जिससे यात्री सुविधाओं के विकास में सहायता मिलती हैं। उन्होंने आगे कहा, कि टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा अक्टूबर माह में टिकट चेकिंग के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया हैं।