PM मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा बदला, अब सिर्फ 1 दिन के लिए ही रायपुर जायेंगे, इन 5 कार्यक्रमों में होंगे शामिल
PM Modi Chhattisgarh visit In Chhattisgarh
PM Modi Chhattisgarh visit In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा कार्यक्रम बदल दिया गया है। पहले दो दिनों का प्रस्तावित यह दौरा अब घटकर केवल एक दिन का रह गया है। प्रधानमंत्री मोदी अब 1 नवंबर को ही रायपुर पहुंचेंगे और उसी दिन सभी निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सूत्रों के अनुसार, बिहार चुनाव में व्यस्तता के चलते पीएम मोदी 31 अक्टूबर की शाम रायपुर नहीं आ पाएंगे। अब वे 1 नवंबर की सुबह राजधानी पहुंचेंगे।
रायपुर आगमन के बाद प्रधानमंत्री का पहला कार्यक्रम नवा रायपुर स्थित सत्य साईं अस्पताल में रहेगा, जहां वे बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जाएंगे। दिन में मोदी नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और फिर आदिवासी संग्रहालय का अवलोकन करेंगे।विज्ञापन
शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्योत्सव 2025 के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की रजत जयंती मनाई जा रही है। राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को राज्योत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।