CTET Exam Update : 8 फरवरी 2026 को होगी परीक्षा, जल्द शुरू होंगे आवेदन, यहां देखें आपके सभी प्रश्नों के उत्तर
- By Bharat --
- Monday, 27 Oct, 2025
What is CTET Exam Date
What is CTET Exam Date: शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए ये बड़ी खबर है!केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल, CTET 2025 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने बताया है कि CTET 2025 की परीक्षा 8 फरवरी 2026 को पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित होगी।
How to Apply for CTET Exam
अगर आप इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, CBSE ने अभी रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि इस हफ्ते आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आइए, इस परीक्षा से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी जैसे एग्जाम पैटर्न, पेपर डिटेल्स और अन्य अपडेट्स को आसान भाषा में समझते हैं।
CBSE ने अपने आधिकारिक नोटिस में बताया है कि CTET का 21वां संस्करण 8 फरवरी 2026 को होगा। इस परीक्षा में दो पेपर होंगे – पेपर 1 और पेपर 2। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार आवेदन प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई है, जिसके चलते उम्मीदवार बेसब्री से नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं।
एक दिन, दो पेपर
CTET 2025 का दिसंबर सत्र 8 फरवरी 2026 को होगा, और इस दिन पेपर 1 और पेपर 2 दोनों आयोजित किए जाएंगे। ये परीक्षा शिक्षक बनने के लिए जरूरी पात्रता सुनिश्चित करती है। अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें। आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें, ताकि रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही आप आवेदन कर सकें।
पेपर 1 और पेपर 2: क्या है खास?
CTET 2025 की परीक्षा 8 फरवरी 2026 को रविवार के दिन देश के 132 शहरों में आयोजित होगी। ये परीक्षा 20 भाषाओं में उपलब्ध होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार हिस्सा ले सकें।
अगर आप कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने की इच्छा रखते हैं, तो आपको पेपर 1 देना होगा। वहीं, अगर आप कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, तो पेपर 2 आपके लिए है। दोनों पेपर एक ही दिन आयोजित होंगे, जिससे उम्मीदवारों को सुविधा होगी।
देरी से बढ़ी बेसब्री
CTET परीक्षा हर साल दो बार – जुलाई और दिसंबर में आयोजित होती है, ताकि योग्य शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के मानकों के आधार पर हो सके।
पिछले साल 24 सितंबर 2024 को नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन इस बार दिसंबर 2025 सत्र के लिए देरी हो रही है। इस वजह से उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस का इंतजार कर रहे हैं। CBSE जल्द ही आवेदन फॉर्म जारी करने वाला है, जिसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकेंगे।