इंद्र ने ही कर डाला रावण का वध; जल के नहीं, जल से मर गया दशानन, भारी बारिश से कई जगह रावण के पुतले खराब, दिल्ली से वीडियो

Dussehra 2025 Ravan Destroyed in Rain Before Dahan Video

Dussehra 2025 Ravan Destroyed in Rain Before Dahan Video

Ravan Destroyed in Rain: इस बार 2 अक्टूबर को देशभर में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जगह-जगह रावण के पुतले दहन किए जाएंगे। लेकिन दहन में जलकर के मरने से पहले रावण जल से ही मर गया है। राम से पहले इंद्र ने रावण का वध कर डाला। दरअसल, मंगलवार शाम दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अचानक मौसम ने करवट ली। जहां इस बीच कहीं तो रिमझिम लेकिन कहीं बारिश ने सबकुछ पानी-पानी कर दिया। वहीं इस दौरान तेज बारिश में रावण भी पानी-पानी हो गया।

बारिश की चपेट में आया रावण

राजधानी दिल्ली से बारिश के बीच रावण का एक वीडियो खूब वायरल हुआ। जिसमें तेज बारिश में रावण की हालत ऐसी पतली हुई कि वह नीचे से साफ हो गया और ऊपर उसका सिर टूटकर शर्म से नीचे झुक गया। यह वीडियो राजौरी गार्डन इलाके का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि रावण को खड़ा करने के दौरान ही अचानक बारिश ने सारा काम बिगाड़ दिया। वहीं दिल्ली के आसपास इलाकों में भी दशहरे के लिए बनाए गए रावण के पुतले बारिश के पानी में खराब हो गए। तेज़ बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बारिश के चलते जगह-जगह तैयार किए जा चुके रावण के पुतलों को काफी नुकसान पहुंचा है। रावण के क्षतिग्रस्त पुतलों के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि रावण जलने से पहले 'जल' से मर गया है। बारिश के चलते रावण के पुतले पानी में गलकर अलग-अलग हिस्सों में टूटे हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन

अब जब जल के नहीं, जल से दशानन मर गया है तो सोशल मीडिया पर भी खूब मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे। लोग मजेदार कैप्शन के साथ रावण के ऐसे वीडियो आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। ज्यादातर लोग यही कहते दिख रहे हैं कि इस बार 'जलकर नहीं गलकर मर गया रावण', कोई कह रहा है कि 'इंद्र ने ही कर डाला रावण का वध' तो कोई कह रहा है कि 'आज अपना चरित्र देखने के बाद रावण खुद ही पानी-पानी होकर मर गया'।

इधर अचानक मौसम बदलने पर IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, "हम पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली NCR में हल्की बारिश का अनुमान दे रहे थे। हमने दिल्ली NCR के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, आज बहुत हल्की बारिश की उम्मीद है। अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।