झटका! दिवाली से पहले महंगा हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अक्टूबर से इतनी बढ़ गई कीमत, अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे

LPG Cylinder Price Hike Before Diwali 2025 Breaking News
LPG Cylinder Price Hike: त्योहारों से भरे अक्टूबर महीने में महंगाई का झटका लगा है। दिवाली से पहले 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG Cylinder की कीमत बढ़ा दी गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 15.50 रुपये का इजाफा किया गया है। अक्टूबर महीने की पहली तारीख से बढ़ी हुई कीमत लागू होगी। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमत
दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1580.00 रुपए की बजाय 1595.50 रुपए में मिलेगा। वहीं दिल्ली के अलावा चेन्नई, मुंबई, कोलकाता में अलग-अलग कीमत घटी है। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1738.00 रूपए की बजाय 1754.50, मुंबई में 1531.50 रुपए के बजाय 1547.00, कोलकाता में 1684.00 रुपए की बजाय 1700.50 रुपये का मिलेगा। इस तरह से कमर्शियल सिलेंडर धारकों को बड़ा झटका लगने वाला है।
दरअसल 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG Cylinder की कीमत में बढ़ोतरी से जहां अब कमर्शियल उपभोक्ताओं को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी तो वहीं बढ़ी हुई कीमत का असर आम लोगों की जेब पर भी पड़ेगा। लोगों के लिए रेहड़ी-फड़ी, रेस्टोरेन्ट और ढाबों पर खाने की प्लेट महंगी हो जाएगी। इससे पहले आखिरी बार 1 मार्च 2025 को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया गया था। तब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत लगभग 6 रुपए बढ़ाई गई थी.
मार्च के बाद से लगातार घटी कीमत
मालूम रहे कि, पिछले कई महीनों से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में लगातार बदलाव जारी है। कीमत में कहीं कटौती की जाती है तो कहीं बढ़ोतरी। लेकिन मार्च के बाद से सितंबर तक लगातार कीमत घटाई गई है। पिछले महीने सितम्बर की पहली तारीख को 51.50 रुपये की बढ़ी कटौती की गई थी। जबकि इससे पहले 1 अगस्त से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत करीब 34 रुपये घटाई गई थी।
वहीं इससे पहले 1 जुलाई को कमर्शियल LPG Cylinder की कीमत में 58.50 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। वहीं 1 जून को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये की कटौती की गई थी। जबकि 1 मई को 14.50 रुपये की कमी की गई। 1 अप्रैल को कीमत 41 रुपये घटाई गई थी। लेकिन मार्च के बाद अब अक्टूबर में कमर्शियल उपभोक्ताओं (Commercial LPG Consumers) को बड़ा झटका दे दिया गया।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
गौरतलब है कि, पिछले कई महीनों से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में लगातार बदलाव जारी है। इस बीच कई बार कीमत भी घटाई जा रही है। मगर 1 साल से ज्यादा समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत नहीं घटी है। ऐसे में घरेलू गैस उपभोक्ताओं की उम्मीद पर हर बार पानी फिर जा रहा है। ध्यान रहे कि, आखिरी बार पिछले साल मार्च 2024 में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम की थी।
जिसके बाद से दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 903 रुपये की बजाय 803 रुपये का हो गया था। मगर इसी साल 7 अप्रैल को ही सरकार ने आम घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया। जो घरेलू गैस उपभोक्ता यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि सिलेंडर सस्ता होगा। उनके ऊपर कीमत में 50 रुपये का अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया. केंद्र सरकार 50 रुपये बढ़ाए जाने के बाद तब 803 रुपये में मिलने वाला घरेलू सिलेंडर अब 853 रुपये का मिल रहा है।